IND vs AUS: दूसरे ODI से बाहर हो सकता है ये धाखड़ खिलाड़ी, पर्थ में दिखाया था जलवा

IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मैच कल यानि 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले में एक खूंखार खिलाड़ी बाहर हो सकता है.

IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मैच कल यानि 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले में एक खूंखार खिलाड़ी बाहर हो सकता है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs AUS: दूसरे ODI से बाहर हो सकता है ये खूंखार खिलाड़ी, पर्थ में दिखाया था जलवा

IND vs AUS: दूसरे ODI से बाहर हो सकता है ये खूंखार खिलाड़ी, पर्थ में दिखाया था जलवा Photograph: (Source - Social Media/BCCI)

IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मैच कल यानि 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. एडिलेड ओवल में दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ने वाली है. पर्थ में हुए पहले वनडे को 7 विकेट से जीतकर मेजबानों ने शृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है. अब भारत को हर हाल में पलटवार करने की जरूरत है, इसी बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है. जिसके तहत पहले वनडे में खेलने वाले एक खूंखार खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है. 

Advertisment

ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर 

एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप को प्लेइंग एलेवन में जगह मुश्किल ही मिल पाएगी. इसकी वजह ये है कि जोश इंग्लिस और एलेक्स कैरी की वनडे टीम में वापसी होने वाली है. सीरीज की शुरुआत से पहले जब टीम का ऐलान हुआ था तो यही दोनों खिलाड़ी मुख्य टीम में थे. फिलिप भी जानते हैं कि इंग्लिस और कैरी की वापसी के बाद उनकी जगह नहीं बन पाएगी. पर्थ वनडे से पहले उन्होंने बयान दिया था कि वह किसी भी पोजीशन पर खेलने के लिए तैयार हैं. 

पर्थ में किया डेब्यू 

गौरतलब है कि जोश फिलिप ने पर्थ वनडे से ही अपने एकदिवसीय इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 29 गेंदों में 37 रन की आतिशी पारी खेली थी. कप्तान मिचेल मार्श और उनके बीच 55 रन की साझेदारी ने टीम इंडिया को पूरी तरह मुकाबले से बाहर कर दिया था. लेकिन अनुभव के आधार पर एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं, ऐसे में प्रबंधन को फिलिप को बाहर बिठाना पड़ सकता है. 

टीम इंडिया के लिए करो या मरो 

23 अक्टूबर को शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति होने वाली है. पहले वनडे में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से लय में नजर नहीं आया. बारिश के कारण सिर्फ 26 ओवर का खेल हो सका. लेकिन उससे पहले ही रोहित शर्मा (8), विराट कोहली (0) और शुभमन गिल (11) पवेलियन काा रास्ता नाप चुके थे. भारत ने 136 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. 

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच का दिखा फैंस के बीच गजब का क्रेज, बिक गए सारे के सारे टिकट

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: एडिलेड ओवल में ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड है डरावना, दूसरे वनडे में भारत के लिए बनेंगे खतरा

यह भी पढ़ें - वुमेन्स वर्ल्ड कप में किन 2 टीमों के खिलाफ खेलेगी भारतीय महिला टीम? एक आसान और एक मुश्किल चुनौती

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi Indian Cricket team ind vs aus odi series IND vs AUS ODI
Advertisment