/newsnation/media/media_files/2025/10/22/indian-womens-team-will-play-next-2-league-matches-against-new-zealand-and-bangladesh-2025-10-22-11-52-21.jpg)
Indian womens team will play next 2 league matches against new Zealand and bangladesh Photograph: (social media)
ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने शुरुआती 2 मैच जीते, लेकिन पिछले 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते अब मेजबानों के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान नहीं रहा है. अभी भारतीय टीम को 2 लीग मैच खेलने हैं, जिसके बाद ही फैसला होगा कि वह टॉप-4 में जगह बना पाएगी या नहीं. आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि टीम इंडिया कब और किन टीमों के खिलाफ अपने लीग मैच खेलने वाली है और उसमें उनके रिकॉर्ड्स कैसे हैं.
भारत और न्यूजीलैंड हेड टू हेड
भारतीय महिला टीम अपना अगला लीग मैच 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ खेलने वाली है. हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 57 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 22 मैच जीते हैं, जबकि 34 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, कीवी टीम ने 34 मैच जीते हैं और 22 मैच हारे हैं. इनके बीच एक मैच टाई पर खत्म हुआ है. ये कहना गलत नहीं होगा कि हेड टू हेड रिकॉर्ड्स में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी दिख रहा है.
भारत और बांग्लादेश हेड टू हेड
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी लीग मैच बांग्लादेश के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 26 अक्टूबर को खेलेगी. भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच कुल 8 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 6 मैच जीते हैं और सिर्फ एक मैच हारा है. वहीं, बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ वनडे में सिर्फ 1 मैच जीत पाई है और 6 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच टाई पर खत्म हुआ. हेड टू हेड रिकॉर्ड पूरी तरह से भारत के पक्ष में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ICC Womens World Cup: पाकिस्तान को हराकर टॉप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची साउथ अफ्रीका, जानिए कहां है भारत
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड ओवल में ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड है डरावना, दूसरे वनडे में भारत के लिए बनेंगे खतरा