/newsnation/media/media_files/2025/10/22/asaduddin-owaisi-sarfaraz-khan-2025-10-22-12-41-03.jpg)
असदुद्दीन ओवैसी ने सरफराज खान के लिए उठाई आवाज, इंडिया-ए से बाहर करने पर BCCI से पूछा सवाल Photograph: (Source - Google/Internet)
Asaduddin Owaisi for Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बीते मंगलवार यानि 21 अक्टूबर को आगामी दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ होने वाली चारदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान किया. दायें हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान को इस टीम में जगह नहीं मिली, जो बीसीसीआई की ओर से एक हैरान कर देने वाला फैसला था. कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर क्यों सरफराज को इंडिया-ए से भी बाहर रखा गया है. इस बीच एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने भी भारतीय बोर्ड से सवाल पूछा है.
असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट
घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान के आंकड़े बेहद शानदार हैं. लेकिन फिटनेस चलते उन्हें अक्सर चुना नहीं जाता था. हाल ही में उन्होंने 15 किलो वजन कर अपनी फिटनेस भी दुरुस्त कर ली. लेकिन इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ उन्हें नहीं चुना गया है. बीसीसीआई की ओर से इस पर कोई अपडेट भी नहीं दी. ऐसे में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सरफराज खान के बाहर होने पर बीसीसीआई से सवाल पूछा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि"आखिर क्यों सरफराज खान को इंडिया-ए के लिए भी सिलेक्ट नहीं किया गया".
Why isn’t Sarfaraz Khan selected even for India A? https://t.co/WZQbZjhtrq via @IndianExpress
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 21, 2025
शानदार लय में सरफराज खान
सरफराज खान का फॉर्म भी जबरदस्त चल रहा है, जून में इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ उन्होंने 92 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. चोटिल होने के चलते उन्हें लगभग 2 महीने खेल से दूर रहना पड़ा. 15 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच खेलते हुए उन्होंने पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में 32 रन बनाए. बीते 5 सालों में उन्होंने 117 की लाजवाब औसत के साथ 2467 फर्स्ट क्लास रन बनाए हैं, ऐसे में उन्हें इंडिया-ए की टीम में नहीं चुनना समझ से परे फैसला है.
भारत के लिए खेले 6 टेस्ट
इसके साथ ही आपको बता दें कि सरफराज खान ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था. उन्होंने अबतक अपने करियर में 6 टेस्ट मैच की 11 पारियों में 37 की औसत के साथ 371 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 फिफ्टी भी देखने को मिली है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बैंगलोर में उन्होंने 150 रन भी बनाए थे.
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: दूसरे ODI से बाहर हो सकता है ये धाखड़ खिलाड़ी, पर्थ में दिखाया था जलवा
यह भी पढ़ें - वुमेन्स वर्ल्ड कप में किन 2 टीमों के खिलाफ खेलेगी भारतीय महिला टीम? एक आसान और एक मुश्किल चुनौती
यह भी पढ़ें - 'मैं सचिन तेंदुलकर से ज्यादा रन बना सकता था', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने किया बड़ा दावा