/newsnation/media/media_files/2025/10/22/i-could-have-scored-5000-more-runs-than-sachin-tendulkar-says-australia-legend-mike-hussey-2025-10-22-09-34-45.jpg)
I could have scored 5000 more runs than Sachin Tendulkar says Australia legend Mike Hussey Photograph: (social media)
Sachin Tendulkar: भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के तमाम बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्याद शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने 34357 इंटरनेशनल रन बनाए हैं और कोई उनके आस-पास भी नहीं पहुंच सका. वहीं, अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइक हसी का एक बयान आया है, जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि अगर उन्हें डेब्यू का मौका पहले मिल गया होता, तो वह सचिन से अधिक रन बना सकते थे.
बना सकता था सचिन से ज्यादा रन
माइक हसी ने 28 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था. उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कमाल का खेल दिखाया. हसी ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 12398 इंटरनेशनल रन बनाए और आज भी उनका नाम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गजों में शुमार है. मगर, हसी को अपने देरी से डेब्यू करने का मलाल है. उनका मानना है कि यदि वह जल्दी डेब्यू करते, तो शायद वह सचिन तेंदुलकर से अधिक रन बना सकते थे.
एक यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए माइकल हसी ने कहा कि, मेरे समय में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में काफी प्रतिभा थी जिसके कारण मुझे डेब्यू करने में काफी समय लगा. यदि मैं पहले डेब्यू करता तो यकीनन मैं तेंदुलकर से ज्यादा रन बना सकता था.
'मैंने इसके बारे में बहुत सोचा है, मैं शायद सचिन तेंदुलकर से लगभग 5 हजार रन पीछे रहूंगा, जो इस खेल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. सबसे ज़्यादा शतक, सबसे ज़्यादा जीत, सबसे अधिक एशेज जीत और सबसे अधिक विश्व कप जीत, शायद यही सब. और फिर, बदकिस्मती से, सुबह उठता हूं तो यह बस एक सपना ही लगता है. मुझे पहले मौका मिलता तो अच्छा होता,, लेकिन मेरे लिए अच्छी बात यह थी कि जब मुझे चुना गया, तो मुझे अपने खेल की अच्छी समझ थी.'
माइक हसी के आंकड़े
माइक हसी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 79 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 51.52 के औसत से 6235 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 29 अर्धशतक लगाए. वहीं, उन्होंने 185 वनडे मैच खेले, जिसमें 48.15 के औसत से 5442 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 39 अर्धशतक निकले. हसी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 38 टी-20 आई मैच भी खेले, जिसमें 136.29 की स्ट्राइक रेट से 721 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेट ओवल में ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड है डरावना, दूसरे वनडे में भारत के लिए बनेंगे खतरा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us