/newsnation/media/media_files/2025/10/22/reason-why-mohammad-rizwan-sacked-from-odi-captaincy-2025-10-22-14-07-55.jpg)
आखिर क्यों मोहम्मद रिजवान से छीनी गई ODI कप्तानी? सट्टेबाजी से जुड़े हुए हैं तार Photograph: (Source - Google/Internet)
Why Mohammad Rizwan Removed From Capaincy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इन दिनों स्थिरता नजर नहीं आती है. बोर्ड प्रबंधन से लेकर टीम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान के अलावा और कुछ भी हासिल नहीं हुए है. बीते सोमवार मोहम्मद रिजवान से वनडे की कप्तानी छीन ली गई. आखिर अचानक उन्हें कप्तानी से हटाने का फैसला क्यों ले लिया गया? ये गुत्थी अब सुलझती हुई दिख रही है. हैरानी की बात ये है कि इसके तार सट्टेबाजी से जुड़े हुए हैं.
मोहम्मद रिजवान से क्यों छीनी गई कप्तानी?
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोहम्मद रिजवान को कप्तानी से इसीलिए हटाया गया है क्योंकि उन्होंने सट्टेबाजी कंपनी का प्रमोशन करने से मना कर दिया था. अपने सिद्धांत और उसूलों के पक्के माने जाने वाले रिजवान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की यह शर्त नहीं मानी. सिर्फ इसीलिए उन्हें वनडे की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा. पीसीबी इन प्रमोशन से कमाई करने की फिराक में था.
बोर्ड से जुड़े सूत्र ने किया खुलासा
रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि मोहम्मद रिजवान ने बोर्ड को साफ कर दिया था कि वह ऐसी किसी भी प्रकार की कंपनी का प्रमोशन नहीं करेंगे जो सट्टेबाजी से जुड़ी हुई हो. हालांकि बोर्ड की ओर से इसको लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. 20 अक्टूबर को पीसीबी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए शाहीन अफरीदी को कप्तान नियुक्त किया है.
इससे पहले भी मोहम्मद रिजवान ले चुके हैं स्टैंड
इसके साथ ही आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब मोहम्मद रिजवान ने सट्टेबाजी से जुड़ी कंपनी के खिलाफ अपना स्टैंड लिया हो. इससे पहले उन्होंने कैरिबियाई प्रीमियर लीग में सेंट किट्स की जर्सी पहनने से मना कर दिया था. क्योंकि उस जर्सी पर सट्टेबाजी कंपनी का लोगो भी था. ऐसे में एक बार फिर अपने उसूलों को तवज्जो देते हुए उन्होंने यह फैसला लिया. बता दें कि रिजवान ने 20 वनडे में पाक की कप्तानी की, जिसमें से 9 में जीत और 11 में हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: दूसरे ODI से बाहर हो सकता है ये धाखड़ खिलाड़ी, पर्थ में दिखाया था जलवा
यह भी पढ़ें - क्या IPL 2026 में RCB से खेलने वाले हैं संजू सैमसन? वायरल हो रही है तस्वीर
यह भी पढ़ें - वुमेन्स वर्ल्ड कप में किन 2 टीमों के खिलाफ खेलेगी भारतीय महिला टीम? एक आसान और एक मुश्किल चुनौती
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us