/newsnation/media/media_files/2025/10/22/top-5-most-run-scorer-in-international-cricket-2025-10-22-11-26-24.jpg)
top 5 most run scorer in international cricket Photograph: (social media)
Most Runs Scorer in International Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बल्लेबाज हुए, जिन्होंने खूब रन बनाए और फैंस को खूब मनोरंजित किया. मगर, क्या आपको मालूम है उन खिलाड़ियों के नाम, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. अगर नहीं, तो कोई बात नहीं. इस आर्टिकल में हम आपको टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने सबसे अधिक इंटरनेशनल रन बनाए हैं.
सचिन तेंदुलकर के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. सचिन ने भारत के लिए 664 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 48.52 के औसत से 34357 रन बनाए. इस दौरान सचिन का हाईएस्ट स्कोर 248 रनों का रहा. सचिन के नाम सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने 100 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं.
कुमार संगकारा हैं दूसरे नंबर पर
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा का नाम आता है. संगकारा ने 594 इंटरनेशनल मैचों में 46.77 के औसत से 28016 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 63 शतक निकले और 153 अर्धशतक भी निकले.
नंबर-3 पर हैं विराट कोहली
लिस्ट में तीसरे नंबर पर रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली का है. विराट ने अब तक भारत के लिए 551 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52.17 के औसत से 27599 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 82 शतक और 143 अर्धशतक निकले हैं.
चौथे नंबर पर हैं रिकी पोंटिंग
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रिकी पोंटिंग का नाम आता है. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पोंटिंग ने अपने करियर में 560 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 45.95 के औसत से 27483 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 71 शतक और 146 अर्धशतक देखने को मिले.
नंबर-5 पर हैं महेला जयवर्धने
लिस्ट में 5वें नंबर पर श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने का है. जयवर्धने ने 1997 से 2015 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला और इस दौरान उन्होंने 652 मैच खेले. जयवर्धने ने 64.73 के औसत से 25957 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 54 शतक और 136 अर्धशतक निकले.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेट ओवल में ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड है डरावना, दूसरे वनडे में भारत के लिए बनेंगे खतरा