/newsnation/media/media_files/2025/09/04/hockey-asia-cup-2025-09-04-21-21-07.jpg)
Hockey Asia Cup Photograph: (Social Media)
Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप 2025 के सुपर-4 के मुकाबले में भारतीय टीम ने मलेशिया को 4-1 से धूल चटाई है. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में बिना हारे ये चौथी जीत हासिल किया है. इससे पहले साउथ कोरिया के खिलाफ मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. उससे पहले टीम इंडिया ने लगातार 3 मैच जीतकर सुपर-4 में अपनी जगह बनाई थी. अब भारतीय टीम अगले मैच जीतकर फाइनल की टिकट पक्की करना चाहेगी. बता दें कि सुपर-4 में सभी टीमों की एक दूसरे से भिड़ंत होगी. इसके बाद टॉप-2 की दो टीमें हॉकी एशिया कप की फाइनल खेलेंगी.
भारत ने दूसरे क्वार्टर में बना ली थी 3-1 की बढ़त
हॉकी एशिया कप बिहार के राजगीर में खेला जा रहा है. भारत के खिलाफ इस मैच के पहले क्वार्टर के दूसरे मिनट में ही मलेशिया गोल दाग दिया. इसके बाद भारत को 3 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन मलेशिया की टीम ने मजबूत डिफेंस दिखाते हुए भारत को गोल करने से रोके रखा, लेकिन इसके बाद भारत ने दूसरे क्वार्टर में 3 गोल दागकर मैच में मजबूत पकड़ बना ली.
दूसरे क्वार्टर के दूसरे ही मिनट में गोल दागकर स्कोर को बराबरी पर ला दिया. भारत के मनप्रीत ने पेनाल्टी कॉर्नर पर ये गोल कर स्कोर बराबर किया है. इसके भारत के लिए दूसरा गोल सुखजीत ने किया. इसके बाद भारत ने तीसरा गोल कर दूसरे क्वार्टर में 3-1 की बढ़त हासिल किया.
भारत ने तीसरे क्वार्टर में बनाई ली थी 4-1 की बढ़त
दूसरे क्वार्टर में दमदार प्रदर्शन के बाद भारतीय हॉकी टीम ने तीसरे क्वार्टर में भी अपना दबदबा बनाए रखा. तीसरे क्वार्टर में भारत ने एक और गोल कर मैच में अपनी जीत को सुनिश्चित किया. आखिरी तक भारत ने मलेशिया को वापसी का मौका नहीं दिया और बढ़त बनाए रखा. इसके बाद भारतीय टीम ने 4-1 से मैच अपने नाम कर लिया. अब टीम इंडिया सुपर-4 में अपना अगला मैच रविवार को खेलेगी.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के शोर के बीच कहीं ये टीम ना मार ले बाजी, खतरनाक फॉर्म में है टीम का खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने एयरपोर्ट पर जवान को देखकर किया कुछ ऐसा, वायरल हो गया वीडियो
यह भी पढ़ें: GST on Sports: अब IPL मैच देखना होगा और भी महंगा, टिकट के दाम पर लगेंगे इतने प्रतिशत GST