हार्दिक पांड्या ने एयरपोर्ट पर जवान को देखकर किया कुछ ऐसा, वायरल हो गया वीडियो

Hardik Pandya Viral Video: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह CISF जवाब को सम्मान देते दिख रहे हैं.

Hardik Pandya Viral Video: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह CISF जवाब को सम्मान देते दिख रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
hardik pandya video viral with-cisf-personnel from mumbai airport going to Dubai for Asia Cup

hardik pandya video viral with-cisf-personnel from mumbai airport going to Dubai for Asia Cup Photograph: (social media)

Hardik Pandya Viral Video: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी यूएई पहुंच गए हैं और जल्द ही टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर देंगे. इस बीच हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो तब का है, जब हार्दिक मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से उन्हें यूएई के लिए रवाना होना था.

हार्दिक पांड्या की विडियो हुआ वायरल

Advertisment

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या गुरुवार की शाम मुंबई एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना हुए. इस दौरान एयरपोर्ट पर हार्दिक ने एक दिल जीतने वाला काम किया. असल में, जब वो एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो वहां मौजूद फोटोग्राफर्स का उन्होंने अभिवादन किया.

उन्हें फोटो देने के लिए कहा, तो भले ही हार्दिक रुके ना हो, लेकिन मुड़कर पोज जरूर दिया. फिर वह अंदर जाने लगे, तभी गेट पर चेकिंग कर रहे CISF जवान के पास पहुंचे और उन्हें सम्मान देते हुए झुक गए और हैलो कहा. उन्हें ऐसा करता देख जवान के चेहरे पर मुस्कान आ गई. फिर क्या था, ये मूमेंट कैप्चर हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके लिए फैंस जमकर हार्दिक की तारीफ कर रहे हैं.

हार्दिक के पास है इतिहास रचने का मौका

अब तक कुल 2 बार ही एशिया कप का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में हुआ है. इस दौरान भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में अब तक कुल 8 मैच खेले, जिसमें उन्होंने गेंदबाजी में जहां 11 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं बल्ले से 83 रन बनाने में कामयाब हुए हैं.

अब एशिया कप 2025 में अगर हार्दिक सिर्फ 17 रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो टी20 एशिया कप टूर्नामेंट के इतिहास में 10 प्लस विकेट और 100 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. बताते चलें, भारत टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलेगा.

ये भी पढ़ें:एशिया कप में 13 रन बनाते ही हार्दिक पांड्या रच देंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले क्रिकेटर

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं भुवनेश्वर कुमार, यूपी टी20 लीग में चटकाए ढेरों विकेट

हार्दिक पांड्या cricket news in hindi sports news in hindi hardik pandya
Advertisment