/newsnation/media/media_files/2025/09/04/bhuvneshwar-kumar-2025-09-04-08-51-50.jpg)
टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं भुवनेश्वर कुमार, यूपी टी20 लीग में चटकाए ढेरों विकेट Photograph: (X)
यूपी टी20 लीग 2025 के तहत बीते 3 सितंबर को लखनऊ फाल्कन्स व गोरखपुर लायंस एलिमिनेटर मुकाबले में आमने-सामने थी. इस मैच में लखनऊ की टीम बाजी मारने में सफल रही. जिन्होंने गोरखपुर की टीम को 23 रनों से धूल चटा दी.
टीम के लिए कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की. जिसकी बदौलत लखनऊ फाल्कन्स गोरखपुर लायंस को पटखनी देने में कामयाब रही. अब तक इस सीजन भुवी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. जिसके जरिए उन्होंने भारतीय सेलेक्टर्स का दरवाजा खटखटाने का काम किया है.
भुवनेश्वर कुमार ने टीम को दिलाई जीत
गोरखपुर लायंस के विरुद्ध एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान लखनऊ फाल्कन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले खेलने आई इस टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रनों का स्कोर खड़ा किया. अभय प्रताप सिंह ने 21 गेंदों का सामना करके 33 रन ठोके. उनके अलावा मोहम्मद सैफ के बल्ले से भी 32 रनों की पारी निकली. गोरखपुर को जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य मिला.
चेज करने आई यह टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी. सिद्धार्थ यादव की 50 रनों की पारी बेकार चली गई. लखनऊ फाल्कन्स की गेंदबाजी पर नजर डालें तो नवनीत कुमार ने 3 विकेट हासिल किए. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के अपने स्पेल में 26 रन देकर दो विकेट चटकाए. उनकी इकोनॉमी महज 6.50 की रही. जीत के साथ लखनऊ की टीम ने क्वालीफार-2 में अपनी जगह पक्की की.
ये भी पढ़ें: यूपी टी20 लीग में एक बार फिर चला रिंकू सिंह का बल्ला, महज 23 गेंदों पर खेल दी इतने रनों की पारी
अब तक ऐसा रहा उनका प्रदर्शन
भुवनेश्वर कुमार ने यूपी टी20 लीग 2025 में अब तक शानदार गेंदबाजी की है. राइट आर्म पेसर ने 9 मैच खेलकर कुल 11 विकेट हासिल किए हैं. 12 रन पर चार विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग परफॉर्मेंस है. इस प्रदर्शन के दम पर भुवनेश्वर ने 2026 टी20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. बता दें कि वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2022 में खेला था.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Bhuvi strikes on the first ball! 🔥
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 3, 2025
Watch live on SonyLIV and Sony Sports Network. #UPT20League#ANAXUPT20League#KhiladiYahanBantaHai#AakhriPadaav#LFvsGGL#Eliminatorpic.twitter.com/yJAri2ZnJl
ये भी पढ़ें: टिम डेविड ने सुनील नरेन को लगाया ऐसा जोरदार छक्का, पोलार्ड ने तालियां बजाकर की तारीफ, वायरल हुआ वीडियो