टिम डेविड ने सुनील नरेन को लगाया ऐसा जोरदार छक्का, पोलार्ड ने तालियां बजाकर की तारीफ, वायरल हुआ वीडियो

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में बीते दिन एक मुकाबले के दौरान टिम डेविड ने सुनील नरेन को शानदार छक्का लगाया. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में बीते दिन एक मुकाबले के दौरान टिम डेविड ने सुनील नरेन को शानदार छक्का लगाया. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Tim David hit such a powerful six to Narine Pollard couldn't stop himself from applauding

टिम डेविड ने सुनील नरेन को लगाया ऐसा जोरदार छक्का, पोलार्ड ने तालियां बजाकर की तारीफ, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के तहत बीते 3 सितंबर को त्रिनबाद नाईट राइडर्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में डेविड वीजे की अगुवाई वाली सेंट लूसिया विजयी रही. जिन्होंने नाईट राइडर्स को 7 विकेटों से हरा दिया.

Advertisment

इस टीम ने 8.5 ओवर पहले ही मैच समाप्त कर दिया. मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं. सेंट लूसिया किंग्स के टिम डेविड ने त्रिनबाग के स्पिनर सुनील नरेन की बॉल पर जोरदार छक्का जड़ दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

टिम डेविड ने नरेन को जड़ा शानदार छक्का

टिम डेविड विश्व क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. बीते दिन कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के दौरान उनका यही अंदाज एक बार फिर देखने को मिला. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने महज 10 गेंदों पर 17 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170 का रहा. उनकी इस पारी में दो गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. 

इसमें एक छक्का उन्होंने सुनील नरेन को लगाया था. 10वें ओवर की आखिरी गेंद नरेन ने डेविड को विकेटों के बीच डाली. जिसे दाएं हाथ के बल्लेबाज ने डीप मिडविकेट के ऊपर से गगनचुंबी छक्के के लिए भेज दिया. शॉट लगाने के बाद टिम डेविड ने विकेटों के पीछे निकोलस पूरन की तरफ हंसते हुए कुछ इशारा किया. वहीं स्लिप में खड़े कायरन पोलार्ड ने तालियां बजाकर उनकी जमकर सराहना की. 

ये भी पढ़ें: ZIM vs SL: पथुम निसांका के बाद कामिंदु मेडिंस का धमाल, श्रीलंका ने पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हराया

सेंट लूसिया ने दर्ज की धमाकेदार जीत

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो सेंट लूसिया ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई त्रिनबाग नाईट राइडर्स 18.1 ओवर में केवल 109 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

टीम के लिए कप्तान निकोलस पूरन ने सबसे अधिक 30 रनों की पारी खेली. वहीं सेंट लूसिया की ओर से तबरेज शम्सी ने 3 विकेट हासिल किए. छोटे से लक्ष्य का पीछा करने आई सेंट लूसिया किंग्स ने 11.1 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.  

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: Australia: न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज खेलेगी ऑस्ट्रेलिया, 14 सदस्यीय स्क्वॉड का किया ऐलान

Sunil Narine CPL Sunil Narine Tim David Batting Tim David CPL Tim David Six Tim David Six Video Tim David
Advertisment