ZIM vs SL: पथुम निसांका के बाद कामिंदु मेडिंस का धमाल, श्रीलंका ने पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हराया

ZIM vs SL: श्रीलंका ने पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने शानदार अर्धशतक लगाया. जबकि कामिंदु मेडिंस ने 16 गेंदों पर 41 रनों की नाबाद पारी खेली.

ZIM vs SL: श्रीलंका ने पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने शानदार अर्धशतक लगाया. जबकि कामिंदु मेडिंस ने 16 गेंदों पर 41 रनों की नाबाद पारी खेली.

author-image
Roshni Singh
New Update
ZIM vs SL 1st T20

ZIM vs SL 1st T20 Photograph: (Social Media)

ZIM vs SL: श्रीलंका की टीम इस वक्त जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां श्रीलंकाई खिलाड़ी खूब धमाल मचा रहे हैं. पहले टी20 मैच में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 7 विकेट पर 175 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका ने 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने 55 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं डेथ ओवरों में कामिंदु मेडिंस (Kamindu Mendis) ने नाबाद 41 रन बनाए.

ब्रायन बैनेट ने जिम्बाब्वे के लिए खेली 81 रनों की पारी

Advertisment

जिम्बाब्वे के लिए सबसे बड़ी पारी ब्रायन बैनेट ने खेली थी. जिसकी वजह से जिम्बाब्वे की टीम 175 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही थी. ब्रायन बैनेट ने 57 गेंदों पर 81 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी बेकार गई. श्रीलंका के लिए दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) ने 4 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

पथुम निसांका ने जड़ा अर्धशतक

श्रीलंका के दोनों ओपनर पथुम निसांका और कुसल मेडिंस ने पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी. पथुम निसांका ने 32 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. जबकि कुसल मेडिंस ने 35 गेंद पर 38 रन बनाए.

कामिंदु मेडिंस ने खेली 41 रनों की तूफानी पारी

आखिरी में कामिंदु मेडिंस ने 16 गेंदों पर 41 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेल श्रीलंका को जीत दिलाई. इस दौरान कामिंदु मेडिंस ने 1 चौका और 4 छक्के लगाए. जबकि दुशान हेमंथा ने 9 गेंद पर 14 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें:  कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल हुए टीम से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली स्क्वाड में जगह

यह भी पढ़ें:  Asia Cup: एशिया कप में सिर्फ 4 भारतीय कप्तानों ने जड़े हैं शतक, अब क्या सूर्या रचेंगे नया कीर्तिमान?

Kamindu Mendis Pathum Nissanka Dushmantha Chameera ZIM vs SL cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment