Asia Cup: एशिया कप में सिर्फ 4 भारतीय कप्तानों ने जड़े हैं शतक, अब क्या सूर्या रचेंगे नया कीर्तिमान?

Asia Cup: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप में अब तक कितने भारतीय कप्तान शतक लगा चुके हैं.

Asia Cup: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप में अब तक कितने भारतीय कप्तान शतक लगा चुके हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
MS Dhoni Rohit Sharma

MS Dhoni, Rohit Sharma Photograph: (Social Media)

AsiaCupRecords:एशिया कप 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होगी. जबकि टूर्नामेंट का फाइनल में 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस बार एशिया कप में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. चो चलिए जानते हैं कि एशिया कप में कितने भारतीय कप्तानों ने शतक लगाया है

Advertisment

एशिया कप के इतिहास में अब तक 4 ही भारतीय कप्तान शतक लगाए हैं. हालांकि ये चारों शतक वनडे फॉर्मेट में लगे हैं. बतौर कप्तान टी20 एशिया कप में अब तक कोई भारतीय खिलाड़ी शतक लगाने में कामयाब नहीं हुआ हैं. बता दें कि इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में फैंस को कप्तान सूर्यकुमार यादव से शतक की उम्मीद होगी. 

सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly), साल 2000

सौरभ गांगुली एशिया कप में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान थे. गांगुली साल 2000 में भारतीय टीम की कमान संभाली थी और उसी साल एशिया कप का आयोजन भी हुआ था. तब एशिया कप सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था. गांगुली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शानदार शतक लगाया था. 

एमएस धोनी (MS Dhoni), 2008

वहीं साल 2008 में एमएस धोनी को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी. 2008 में भी एशिया कप खेला गया था. तब उस साल एमएस धोनी ने बतौर कप्तान हांगकांग के खिलाफ मैच में शानदार शतक लगाने में कामयाब हुए थे. 

विराट कोहली (Virat Kohli), 2014

एमएस धोनी के बाद साल 2014 में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी विराट कोहली को मिली. इस साल भी एशिया कप का आयोजन किया गया था. तब विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था. 

रोहित शर्मा (Virat Kohli), 2018

साल 2018 तक रोहित शर्मा भारत के कप्तान बन चुके थे. इस साल रोहित शर्मा ने एशिया कप में बतौर कप्तान शतक जड़ा था. हिटमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. अब तक ये 4 कप्तान ही एशिया कप में भारत के लिए शतक जड़ चुके हैं. ये सभी शतक वनडे फॉर्मेट में लगा है. 

यह भी पढ़ें:   ODI वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका ने किया स्क्वाड का ऐलान, 17 साल के खिलाड़ी को मिला मौका

यह भी पढ़ें: Asia Cup: एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में किसने नाम है सबसे सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड, टॉप-5 में 3 पाकिस्तानी जोड़ी

यह भी पढ़ें: Asia Cup: ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय

MS Dhoni Rohit Sharma Virat Kohli Asia Cup 2025 asia cup records cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment