Asia Cup: ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय

Asia Cup: एशिया कप 2025 की 9 सितंबर से शुरुआत हो रही है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चलिए जानते हैं कि एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में किसने सबसे ज्यादा मेडन ओवर डाले हैं.

Asia Cup: एशिया कप 2025 की 9 सितंबर से शुरुआत हो रही है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चलिए जानते हैं कि एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में किसने सबसे ज्यादा मेडन ओवर डाले हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Most Maiden Over in Asia Cup

Most Maiden Over in Asia Cup Photograph: (Social Media)

Most Maiden Over in Asia Cup: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. वहीं 28 सितंबर को एशिया कप फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि इस बार एशिया कप 20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. तो चलिए टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में जानते हैं.

चामिंडा वास (Chaminda Vaas)

Advertisment

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास के नाम है. उन्होंने एशिया कप में कुल 19 मुकाबले खेलते हुए कुल 20 मेडन ओवर डालें हैं. इस दौरान उन्होंने 23 विकेट भी अपने नाम किया है.

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan)

इस लिस्ट में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन दूसरे नंबर पर हैं. मुरलीधरन ने अपने करियर में 25 एशिया कप के मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 13 मेडन ओवर डाले हैं. 

नुवान जोयसा (Nuwan Zoysa)

श्रीलंका के ही गेंदबाज नुवान जोयसा वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. नुवान ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 8 मैचों में 11 मेडन ओवर डालें हैं. 

अब्दुर रज्जाक (Abdur Razzak)

बांग्लादेश के पूर्व स्पिन गेंदबाज अब्दुर रज्जाक इस एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. अब्दुर रज्जाक ने एशिया कप में 18 मैच खेलते हुए कुल 10 मेडन ओवर डाले हैं.

मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar)

भारत के पूर्व ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर इस मामले में पांचवे नंबर पर हैं. मनोर प्रभाकर ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 9 मैच खेलते हुए कुल 9 मेडन ओवर डाले हैं. वो इस लिस्ट में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय हैं.

यह भी पढ़ें:  ये हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, नंबर-1 पर राशिद खान, टॉप-5 में एक भी भारतीय नहीं

यह भी पढ़ें: इस एक बयान के कारण खराब हो गया विराट कोहली के साथ रिश्ता, रॉबिन उथप्पा ने किया बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: ASIA CUP 2025: अगर ऐसा हुआ तो कुलदीप यादव को बेंच पर बैठना पड़ेगा, पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा

Muttiah Muralitharan Chaminda Vaas एशिया कप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर Most Maiden Over in Asia Cup cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment