/newsnation/media/media_files/2025/09/02/robin-uthappa-regret-about-his-statement-effect-relation-with-virat-kohli-2025-09-02-15-48-34.jpg)
robin uthappa regret about his statement effect relation with virat kohli Photograph: (social media)
Robin Uthappa On Virat Kohli: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने इस साल की शुरुआत में विराट कोहली को लेकर एक विवादित बयान दिया था. ये बयान उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में रॉबिन उथप्पा को मौका न देने पर दिया था. हालांकि, अब उथप्पा को अपनी गलती का अहसास हुआ है और उन्होंने माना है कि इस तरह का बयान देने से पहले उन्हें विराट कोहली से बात कर लेनी चाहिए थी.
विवादित बयान में विराट कोहली के लिए क्या बोले थे उथप्पा?
इस साल की शुरुआत में रॉबिन उथप्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली को लेकर विवादित बयान दिया था. वहां, उन्होंने बताया था कि विराट कोहली को यदि कोई पसंद नहीं होता था, तो तो उनकी नजर में वो अच्छा भी नहीं होता था. रायडू उसका जीता-जागता उदाहरण हैं. पसंद और नापसंद करना तो गलत नहीं है.
लेकिन, अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ी, जिन्हें आप वर्ल्ड कप के लिए कंसीडर करते हैं और फिर टीम में नहीं चुनते हैं, वो सही नहीं है. रायडू के पास वर्ल्ड कप के कपड़े थे. उनका किट बैग था. ऐसे में वो तो यही सोच रहे होंगे कि वर्ल्ड कप खेलने के लिए जा रहे हैं लेकिन फिर अचानक से बाहर कर दिए जाते हैं.
अब क्या बोले उथप्पा?
रॉबिन उथप्पा को अपने उस विवादित बयान पर पछतावा हो रहा है. अब उन्होंने बताया है कि उनके उस अंबाती रायडू से जुड़े बयान के कारण विराट कोहली के साथ रिश्ते खराब हो गए हैं.
अब एक इंटरव्यू में बताया कि उसके चलते विराट से उनके रिश्ते प्रभावित हुए हैं. मैंने अपने दोस्त अंबाती रायडू के साथ 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान होता देखा और समझा था, विराट से बात नहीं की थी. मुझे उस बारे में विराट से बात करनी चाहिए थी. ये उनके लीडरशिप का ही नहीं बल्कि उनकी कप्तानी के तरीके का भी मसला था. हर कैप्टन का अपना अलग अंदाज होता है. उसकी अपनी समझ होती है.
उथप्पा ने आगे कहा कि, 'नेशनल टेलीविजन पर कुछ भी कहने से पहले मुझे विराट कोहली से बात करनी चाहिए थी. मुझे लगता है यदि मैं ऐसा करता तो वो हमारे रिश्ते के लिए सही होता.'
ये भी पढ़ें: PAK vs AFG: कितने बजे शुरू होगा पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच? भारतीय फैंस यहां देख सकते हैं लाइव मुकाबला
ये भी पढ़ें: 'उनकी पर्सनल लाइफ में दखल न दूं', विराट कोहली को लेकर जितेश शर्मा का बयान हुआ वायरल