'उनकी पर्सनल लाइफ में दखल न दूं', विराट कोहली को लेकर जितेश शर्मा का बयान हुआ वायरल

Jitesh Sharma On Virat Kohli: आरसीबी में विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले तूफानी विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने बताया कैसे वो विराट की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए बातचीत करते थे.

Jitesh Sharma On Virat Kohli: आरसीबी में विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले तूफानी विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने बताया कैसे वो विराट की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए बातचीत करते थे.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Jitesh Sharma On Virat Kohli says For me just talking to him is a big deal

Jitesh Sharma On Virat Kohli says For me just talking to him is a big deal Photograph: (social media)

Jitesh Sharma On Virat Kohli: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बने विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया और आरसीबी को उसकी पहली ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई. जितेश को एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में भी शामिल किया गया है. हालांकि, इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम भी शेयर किया. अब जितेश ने कोहली के साथ खेलने और उनसे बातचीत के अनुभव को साझा किया है.

क्या बोले जितेश शर्मा?

Advertisment

आरसीबी में विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को लेकर जितेश शर्मा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि कैसे वह सिर्फ कोहली से सिर्फ क्रिकेट की ही बात करते थे, ताकि उनकी पर्सनल लाइफ को डिस्टर्ब न करें.

जितेश ने कहा,'मैं एक छोटे शहर से हूं, जहां आप अपने सीनियर्स को बहुत सम्मान देते हैं. आप उनकी पर्सनल लाइफ में दखल नहीं देते. मेरे लिए, उनसे बात करना ही बहुत बड़ी बात है. मैं विराट भाई के कद को जानता हूं, इसलिए मैं कोशिश करता था कि उनकी पर्सनल लाइफ में दखल न दूं या उन्हें बेवजह परेशान न करूं, मैं उनसे केवल क्रिकेट के बारे में ही बात करता था. सम्मान के लिए मैं उनसे दूरी बनाए रखता था. मैं सिर्फ उनके साथ एक सार्थक बातचीत करना चाहता था.'

एशिया कप में खेलते दिखेंगे जितेश शर्मा

एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जितेश शर्मा को भी जगह मिली है और माना जा रहा है कि वह प्लेइंग-11 में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेलते नजर आ सकते हैं. वैसे तो स्क्वाड में संजू सैमसन भी हैं, लेकिन सैमसन एक ओपनर हैं और शुभमन गिल-अभिषेक शर्मा के ओपनिंग करने की ज्यादा उम्मीद है. इसलिए संजू को बेंच पर बैठना पड़ सकता है.

वहीं, जितेश एक अच्छे विकेटकीपर होने के साथ-साथ फिनिशर भी हैं, जिसकी टीम को जरूरत पड़ेगी. इसलिए जितेश शर्मा को संजू सैमसन से पहले अंतिम-11 में मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: 'मेरी आदत नहीं है किसी के लिए हुक्का बनाऊं', धोनी पर इरफान पठान का पुराना कमेंट हुआ वायरल

Virat Kohli jitesh sharma cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment