PAK vs AFG: कितने बजे शुरू होगा पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच? भारतीय फैंस यहां देख सकते हैं लाइव मुकाबला

PAK vs AFG: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार की रात एक हाईवोल्टेज मैच खेला जाने वाला है. आइए बताते हैं कि आप मैच कब और कहां देख सकते हैं.

PAK vs AFG: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार की रात एक हाईवोल्टेज मैच खेला जाने वाला है. आइए बताते हैं कि आप मैच कब और कहां देख सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
PAK vs AFG Live streaming in india when where and how to watch pakistan vs afghanistan match

PAK vs AFG Live streaming in india when where and how to watch pakistan vs afghanistan match Photograph: (social media)

PAK vs AFG: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को हाईवोल्टेज मैच खेला जाने वाला है. ये मुकाबला ट्राई सीरीज के अंतर्गत होना है, जिसमें दोनों ही टीमें बेस्ट देकर जीत हासिल करना चाहेंगी. ऐसे में आपको एक हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलना तय है. तो आइए बताते हैं कि इस मैच को आप कहां लाइव देख सकेंगे.

Advertisment

अंक तालिका में टॉप पर है पाकिस्तान

अफगानिस्तान, पाकिस्तान और यूएई के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज की अंक तालिका पर गौर करें, तो पाकिस्तान की टीम पहले नंबर पर है. सलमान अली आगा की टीम ने अब तक इस सीरीज में 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत दर्ज कर 4 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है. वहीं, अफगानिस्तान दूसरे नंबर पर है, जिसने सोमवार को यूएई को हराकर जीत का खाता खोला. तीसरे नंबर पर है मेजबान यूएई, जिसने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

कहां देख सकते हैं लाइव मुकाबले?

भारत में अगर आप पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को देखना चाहते हैं, तो आराम से घर बैठे देख सकते हैं. भले ही टीवी पर इस ट्राई सीरीज को टेलीकास्ट ना किया जा रहा हो, लेकिन आप फैनकोड ऐप पर इसकी लाइवस्ट्रीमिंग देख सकते हैं. ये मैच रात 8.30 बजे से शुरू होंगे और टॉस के लिए कप्तान 8 बजे मैदान पर आ जाएंगे.

पिछली भिड़ंत में हार गई थी अफगान टीम

इस ट्राई सीरीज की शुरुआत पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच के साथ ही हुई थी. जहां, अफगानिस्तान को पाकिस्तान के हाथों 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. एक ओर पाकिस्तान की टीम है, जो शुरुआती दोनों मैच जीतकर आ रही है, वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम है, जिसने पिछले मैच में जीत दर्ज की है. ऐसे में एक कांटे की टक्कर के मैच के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ये राइवलिरी भी फैंस को काफी पसंद आती है.

ये भी पढ़ें: 'मेरी आदत नहीं है किसी के लिए हुक्का बनाऊं', धोनी पर इरफान पठान का पुराना कमेंट हुआ वायरल

ये भी पढ़ें:'उनकी पर्सनल लाइफ में दखल न दूं', विराट कोहली को लेकर जितेश शर्मा का बयान हुआ वायरल

sports news in hindi cricket news in hindi PAK Vs AFG Pakistan Vs Afghanistan कहां देख सकते हैं पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच
Advertisment