/newsnation/media/media_files/2025/09/02/maninder-singh-field-kuldeep-yadav-will-be-sit-on-the-bench-if-team-india-go-with-2-spinner-2025-09-02-15-21-38.jpg)
maninder singh field kuldeep yadav will be sit on the bench if team india go with 2 spinner Photograph: (SOCIAL MEDIA)
ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 को शुरू होने में अब एक सप्ताह का ही वक्त बचा है. 9 सितंबर से इवेंट की शुरुआत हो जाएगी, जिसमें 10 सितंबर को भारत पहला मैच खेलेगा. ये तो मालूम है कि टीम मैनेजमेंट प्लेइंग-11 का फैसला कंडीशंस को देखकर करेगी. मगर, सवाल है कि कौन खेलेगा और कौन बेंच पर बैठेगा? इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनिंदर सिंह का बयान आया है और उनका कहना है कि कुलदीप यादव को बेंच पर बैठना पड़ सकता है.
क्या बोले मनिंदर सिंह?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनिंदर सिंह का कहना है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप 2025 में 2 स्पिनर के साथ उतरती है, तो कुलदीप यादव को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. चूंकि, बैटिंग को गहराई देने के लिए टीम मैनेजमेंट अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को अंतिम ग्यारह में रख सकते हैं.
एक इंटरव्यू में मनिंदर सिंह ने कहा, 'अगर टीम इंडिया एशिया कप में 2 स्पिनरों के साथ खेलती है, तो मुझे शक है कि वह कुलदीप यादव को खिलाएंगे. अक्षर पटेल के खेलने के ज्यादा चांसेस हैं, क्योंकि वह बैटिंग कर सकते हैं और वरुण चक्रवर्ती भी.'
आपको बता दें, कुलदीप यादव ने भारत के लिए 40 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14.1 के औसत से 69 विकेट लिए हैं.
वरुण चक्रवर्ती की जमकर की तारीफ
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए अब तक 18 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14.6 के औसत से 33 विकेट लिए हैं. यकीनन वह एक कमाल के स्पिनर हैं और अपकमिंग एशिया कप में भारत के लिए मैच विनर साबित होंगे.
मनिंदर सिंह ने इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा, 'वो एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और काफी चतुर भी हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में उस तरह के गेंदबाज कम ही देखने को मिलते हैं. इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि एशिया कप में तीनों भारतीय स्पिनरों में से वह काफी प्रभावी साबित होंगे. वह एक बहुत ही चतुर बॉलर हैं. वह अलग-अलग कंडीशंस में गेंदबाजी करना जानते हैं और बल्लेबाजों को बहुत अच्छी तरह समझते हैं.'
ये भी पढ़ें:PAK vs AFG: कितने बजे शुरू होगा पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच? भारतीय फैंस यहां देख सकते हैं लाइव मुकाबला
ये भी पढ़ें: 'उनकी पर्सनल लाइफ में दखल न दूं', विराट कोहली को लेकर जितेश शर्मा का बयान हुआ वायरल