/newsnation/media/media_files/2025/09/02/most-wickets-in-t20-international-2025-09-02-16-15-05.jpg)
Most Wickets In T20 International Photograph: (Social Media)
Most Wickets In T20 International: एशिया कप 2025 शुरु होने से पहले ही अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने इतिहास रच दिया है. राशिद अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम सउदी को पीछे छोड़ दिया है. राशिद खान ने यूएई के खिलाफ खेले गई ट्राई सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए. चलिए इस ऑर्टिकल में जानते हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज कौन हैं?
राशिद खान ( Rashid Khan)
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान टी20 इंटरनेशनल में अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. राशिद ने अब तक 98 टी20 मुकाबलों कुल 165 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान राशिद ने 6.07 की इकॉनामी से बॉलिंग की है. 5 रन देकर 3 विकेट लेना राशिद खान की बेस्ट प्रदर्शन रहा है.
टिम सउदी (Tim Southee)
न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिमसउदी ने 126 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 164 विकेट अपने नाम किया है. उन्होंने 22.38 की औसत और 8 की इकॉनामी से गेंदबाजी की है. इस दौरान 18 रन देकर 5 विकेट लेने उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. सउदी ने दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
शाकिल अल हसन (Shakib Al Hasan)
बांग्लादेश के शाकिल अल हसन टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. शाकिब ने 129 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 149 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 20.91 की औसत और 6.81 की इकॉनामी से गेंदबाजी की है. 20 रन देकर 5 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
ईश सोढ़ी (Ish Sodhi)
न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने 22.52 की औसत और 7.95 की इकॉनामीरेट से कुल 150 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट लेना है.
मुस्तफिजूर रहमान (Mustafizur Rahman)
इस मामले में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजूर रहमान पांचवे नंबर पर हैं. मुस्तफिजूर ने 113 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 142 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनकी औसत 20.84 और इकॉनामी 7.30 का रहा है. 10 रन देकर 6 विकेट लेना मुस्तफिजूर का बेस्ट प्रदर्शन है.
यह भी पढ़ें: इस एक बयान के कारण खराब हो गया विराट कोहली के साथ रिश्ता, रॉबिन उथप्पा ने किया बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें: ASIA CUP 2025: अगर ऐसा हुआ तो कुलदीप यादव को बेंच पर बैठना पड़ेगा, पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा