ODI वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका ने किया स्क्वाड का ऐलान, 17 साल के खिलाड़ी को मिला मौका

South Africa Squad ODI World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. लौरा वोल्वार्ड्ट को टीम का कप्तान बनाया गया है.

South Africa Squad ODI World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. लौरा वोल्वार्ड्ट को टीम का कप्तान बनाया गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Womens ODI World Cup 2025 Schedule

South Africa Squad Womens ODI World Cup 2025 (Social Media)

South Africa Squad Womens ODI World Cup 2025: साउथ अफ्रीका ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है. बता दें कि ICC वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप की 30 सितंबर से शुरुआत होगी. इस बार महिला वनडे वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा.

लौरा वोल्वार्ड्ट करेंगी साउथ अफ्रीका की कप्तानी

Advertisment

वर्ल्ड कप 2025 में साउथअफ्रीका की कप्तानी लौरा वोल्वार्ड्ट करेंगी. वहीं ताज़मिन ब्रिट्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा और मारिज़ैन कप्प के अलावा ट्रायॉन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. विकेटकीपर के तौर पर सिनालो जाफ्ता और कराबो मेसो को स्क्वाड में शामिल किया गया है. बता दें कि 17 साल की मेसो पहली बार सीनियर वर्ल्ड कप खेलती नजर आएंगी. इससे पहले वो 2023 और 2025 में अंजर-19 टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुकी हैं.

संन्यास से वापसी की डेन वान निएकेर्क को टीम में नहीं मिली जगह

साउथ अफ्रीका की पूर्व कप्तान डेन वान निएकेर्क को वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. उन्होंने इंजरी की वजह से क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप के लिए डेन वान निएकेर्क ने संन्यास से वापसी की थी, लेकिन उन्हें वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.

साउथ अफ्रीका के कोच मंडला माशिम्बयी ने टीम ऐलान से पहले साफ कर दिया था कि डेन वान निएकेर्क को साउथ अफ्रीका के अगली सीरीज में मौका मिलेगा, लेकिन  उसके लिए उन्हें टीम में शामिल होने वाली सभी क्राइटेरिया पूरी करनी होगी. टीम ऐलान से पहले ही साफ हो चुका था कि इस खिलाड़ी को वनडे वर्ल्ड कप के स्क्वाड में जगह नहीं मिलेगी.

महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड:

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मारिज़ैन कप्प, ताज़मिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो, तुमी सेखुखुने और नोंडुमिसो शांगासे.

यह भी पढ़ें:Virat Kohli: विराट कोहली ने पास किया 'ब्रोंको टेस्ट', ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार हैं किंग

यह भी पढ़ें:  Asia Cup: एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में किसने नाम है सबसे सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड, टॉप-5 में 3 पाकिस्तानी जोड़ी

यह भी पढ़ें:  Asia Cup: ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय

South Africa Cricket Team Womens ODI World Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment