/newsnation/media/media_files/2025/09/03/virat-kohli-2025-09-03-08-12-49.jpg)
Virat Kohli: विराट कोहली ने पास किया 'ब्रोंको टेस्ट', ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार हैं किंग Photograph: (X)
Virat Kohli: विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. भारत के स्टार क्रिकेटर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इसके मुताबिक 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 'ब्रोंको टेस्ट' पास कर लिया है.
ये एक फिटनेस टेस्ट है, जिसे हाल ही में बीसीसीआई ने इंडियन क्रिकेट में खिलाड़ियों के चयन के लिए अनिवार्य कर दिया है. जो भी प्लेयर इस खास परीक्षण में पास होगा, वह टीम इंडिया में चुना जाएगा. कोहली फिटनेस के इस मानक पर खड़े उतरने में कामयाब रहे हैं.
विराट कोहली ने पास किया फिटनेस टेस्ट
सोशल मीडिया पर विराट कोहली से जुड़ी बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है. खबरों की मानें तो 'किंग कोहली' ने बीते दिन फिटनेस टेस्ट पास कर लिया. यानि अब वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
विराट ने लंदन में ही ये टेस्ट दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें इसकी इजाजत दे दी. बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम के कई प्रमुख खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुर में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बुलाया गया था. जिसमें भारतीय एकदिवसीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा भी शामिल हैं.
काफी मुश्किल होता है 'ब्रोंको टेस्ट'
हाल ही में बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट में 'ब्रोंको टेस्ट' लेकर आई. यह फिटनेस टेस्ट काफी मुश्किल माना जाता है. जो रग्बी में मशहूर है. वहीं कुछ क्रिकेटिंग नेशन्स जैसे-साउथ अफ्रीका व न्यूजीलैंड ने भी इसे अपनाया है.
हाल ही में पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स ने इस टेस्ट को लेकर बात करते हुए कहा कि यह इतना कठिन है कि फेफड़े जलने लगते हैं. इस टेस्ट के जरिए प्लेयर की शारीरिक व मानसिक कठोरता को मापा जाता है. जिससे यह पता लगता है कि वह हाई इंटेंसिटी गेम व दबाव जैसी परिस्थिति में चुस्त-दुरुस्त रह पाएंगे या नहीं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे का ऐसा है कार्यक्रम
टीम इंडिया अब से कुछ ही महीनों बाद व्हाइट बॉल सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. दोनों टीमों के बीच तीन वनडे व पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर को होगी. पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में आयोजित किया जाएगा. वहीं 25 अक्टूबर को सिडनी में ये दोनों टीमें अंतिम ओडीआई में आमने-सामने होगी.
ये भी पढ़ें: PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने चौथे टी20 में पाकिस्तान को चटाई धूल, राशिद खान, नबी और फजलहक फारूकी ने मचाया धमाल