PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने चौथे टी20 में पाकिस्तान को चटाई धूल, राशिद खान, नबी और फजलहक फारूकी ने मचाया धमाल

PAK vs AFG: पकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के चौथे टी20 मैच में 18 रनों से हार सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान के लिए आखिरी में तेज गेंदबाज हरिस रऊउ ने 16 गेंदों पर नाबाद 34 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

PAK vs AFG: पकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के चौथे टी20 मैच में 18 रनों से हार सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान के लिए आखिरी में तेज गेंदबाज हरिस रऊउ ने 16 गेंदों पर नाबाद 34 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
PAK vs AFG

PAK vs AFG Photograph: (Social Media)

PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाई है. एशिया कप से पहले पाकिस्तान की हालत खराब है. ट्राई सीरीज के चौथे टी20 मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रनों से हराया है. अफगानिस्तान के दिए 170 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम 9 विकेट पर 151 रन ही बना सकी. आखिरी में पाकिस्तान के लिए हरिस रऊफ ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम तो जीत नहीं दिला सके. वहीं अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी, राशिद खान और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट लिए.

Advertisment

पाकिस्तान के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन

170 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही है और टीम ने 82 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. ओपनर सैम अयूब बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद साहिबजादा फरहान (18), हसन नवाज़ (9), मोहम्मद ररिस (7), मोहम्मद नवाज (12), शाहीन अफरीदी (0) पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद एक-एक करके पाकिस्तान के बल्लेबाज अपना विकेट गंवाते गए.

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन हरिस रऊफ ने 16 गेंदों पर 34 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के लगाए. वहीं फखर जमान ने 18 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली. जबकि सलमान ने 15 गेंद पर 20 रन बनाए. फहीम अशरफ ने 14 रन बनाए. 

ऐसी रही अफगानिस्तान की बल्लेबाजी

अफगानिस्तान के लिए सेदिकुल्लाह अटल ने 45 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं इब्राहिम ज़ादरान ने 45 गेंदों पर 65 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्के निकले. इसके अलावा गुरबाज ने (8) करीम जनत (8) और कप्तान राशिद खान (8) रनों का योगदान दिया. वहीं पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने 4 विकेट चटकाए. जबकि 1 विकेट सैम अयूब को 1 सफलता मिली है.

यह भी पढ़ें:  ENG vs SA: इंग्लैंड ने अपने ही घर में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 साल बाद किया ऐसा

यह भी पढ़ें: Asia Cup: एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में किसने नाम है सबसे सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड, टॉप-5 में 3 पाकिस्तानी जोड़ी

यह भी पढ़ें:यह भी पढ़ें: Asia Cup: ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय

Fazalhaq Farooqi rashid khan Mohammad Nabi Salman Ali Agha PAK Vs AFG cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment