/newsnation/media/media_files/2025/09/02/eng-vs-sa-2025-09-02-21-23-36.jpg)
ENG vs SA Photograph: (Social Media)
ENG vs SA: इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ लीड्स के मैदान पर खेले गए पहले ही वनडे मैच में 7 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.3 ओवर में सिर्फ 131 रनों पर ही सिमट गई, जिसे साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट गंवाकर 20.5 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. वहीं इंग्लैंड ने एक खराब रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. दरअसल लीड्स में वनडे खेलते हुए इंग्लैंड का ये दूसरा सबसे छोटा स्कोर है.
इंग्लैंड की टीम 131 रनों पर हुई ऑलआउट
लीड्स में वनडे का सबसे छोटा स्कोर 93 रन था, जो इंग्लैंड ने साल 1975 में बनाया था. यानी अब पूरे 50 साल बाद इंग्लैंड ने लीड्स के मैदान पर 131 रनों पर ऑलआउट होकर इस शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में इंग्लैंड बल्लेबाजों का बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला.
बेन डकेत (5), जो रूट (14), हैरी ब्रूक (12), जोस बटलर (15), जैक बेथल (1), विल जैक्स (7), ब्रायडन कार्स (3*) और अदिल रशिद (9) रन बनाए. वहीं जोफ्रा आर्चर और सोनी बेकर खाता भी नहीं खोल पाए.
जेमी स्मिथ ने जड़ा अर्धशतक
इंग्लैंड के लिए सिर्फ ओपनरजेमी स्मिथ ने अर्धशतक लगा पाए, जिसकी वजह से इंग्लैंड की टीम 100 के आंकड़े को पार करने में कामयाब रही. जेमी स्मिथ ने 48 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए.
केशव महाराज ने लिए 4 विकेट, मुल्डर ने झटके 3 विकेट
साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने 4 विकेट चटकाए. जबकि ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने 3 विकेट लिए. वहीं नंद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी को 1-1 सफलता मिली. इसके बाद साउथ अफ्रीका के दोनों ओपनर एडेन मार्कराम और रयान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. एडेन मार्कराम ने 55 गेंद पर 86 रनों की पारी खेली. वहीं रिकेल्टन ने 59 गेंद पर 31 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें:यह भी पढ़ें: Asia Cup: ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय