/newsnation/media/media_files/2025/09/02/virat-kohli-kl-rahul-2025-09-02-19-09-42.jpg)
Virat Kohli KL Rahul Photograph: (Social Media)
Asia Cup T20 Record: एशिया कप 2025 की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होगी और इसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्मामेंट के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. वहीं इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड किसके नाम है.
विराट कोहली और केएल राहुल
एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड केएल राहुल और विराट कोहली के जोड़ी के नाम है. कोहली और राहुल के बीच 8 सितंबर 2022 को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 119 रनों की साझेदारी हुई थी. यह टी20 फॉर्मेट में एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी है. कोहली ने इस मैच में शतक लगाया था और टीम इंडिया ने जीत हासिल किया था.
मोहम्मद रिजवान और फखर जमान
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और फखर जमान के बीच 2 सितंबर 2022 को हांगकांग के खिलाफ मैच में दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी हुई थी. पाकिस्तान ने इस मैच को अपने नाम किया था.
विराट कोहली और सूर्यकुमार
एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़ी साझेदारी के मामले में विराट कोहली और सूर्यकुमार की जोड़ी तीसरे नंबर पर है. कोहली और सूर्या के बीच 2022 में ही हांगकांग के खिलाफ मैच में तीसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई थी.
शोएब मलिक और उमर अकमल
पाकिस्तान के शोएब मलिक और उमर अकमल ने 29 फरवरी 2016 को यूएई के खिलाफ मीरपुर के मैदान पर चौथे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की थी. जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने शानदार जीत हासिल किया था.
शोएब मलिक सरफराज खान
पाकिस्तान के शोएब मलिक और सरफराज खान के बीच 2016 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ पांचवे विकेट के लिए 70 रनों की अहम साझेदारी हुई थी.
यह भी पढ़ें: Asia Cup: ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय
यह भी पढ़ें: ये हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, नंबर-1 पर राशिद खान, टॉप-5 में एक भी भारतीय नहीं
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us