/newsnation/media/media_files/2025/09/03/australia-2025-09-03-12-53-51.jpg)
Australia: न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज खेलेगी ऑस्ट्रेलिया, 14 सदस्यीय स्क्वॉड का किया ऐलान Photograph: (X)
Australia: ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हुई है. बीते 2 सितंबर को उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे के लिए 14 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी. मिचेल मार्श के हाथों में एक बार फिर टीम की कमान सौंपी गई है.
टीम को देखकर ऐसा लग रहा है कि यही खिलाड़ी भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाले 2026 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं. बता दें कि 1 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज की शुरुआत होगी.
ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वॉड का ऐलान
न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का 14 सदस्यीय स्क्वॉड जारी कर दिया गया है. मिचेल मार्श की अगुवाई वाली टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल हैं. बल्लेबाजी की बात करें तो मार्श के अलावा ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड खेमे का हिस्सा हैं.
वहीं गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, मैट कुहनेमन के कंधों पर रहने वाली है. मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल ओवेन ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: CAN vs NAM: नामिबिया क्रिकेट टीम ने किया कमाल, ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में कनाडा को हराया
कमिंस-एलिस नहीं हैं टीम का हिस्सा
न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जो टीम का ऐलान किया है, उसमें पैट कमिंस शामिल हैं. बता दें कि वह इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके अलावा टी20 स्पेशलिस्ट पेसर नाथन एलिस भी आगामी श्रृंखला में नहीं खेलेंगे. वह पैटरनिटी लीव पर हैं. साथ ही मिचेल स्टार्क जिन्होंने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया, वह न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं दिखेंगे.
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड इस प्रकार है
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, मैट कुहनेमन.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Coming up soon: A quick trip across the Tasman for our Australian men's team.
— Cricket Australia (@CricketAus) September 2, 2025
A 14-man squad has been named to face the @BLACKCAPS in three T20Is ✈️🇳🇿 pic.twitter.com/Kyl994OnG8
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'जिन्हें खो दिया उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं', बेंगलुरु भगदड़ के 3 महीने बाद पहली बार बोले विराट कोहली