Virat Kohli: 'जिन्हें खो दिया उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं', बेंगलुरु भगदड़ के 3 महीने बाद पहली बार बोले विराट कोहली

Virat Kohli: 4 जून, 2025 को बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर फैंस के बीच भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना पर पहली बार आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने बयान दिया है.

Virat Kohli: 4 जून, 2025 को बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर फैंस के बीच भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना पर पहली बार आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने बयान दिया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
I am praying for those we lost Virat Kohli for the first time spoke on Bengaluru stampede

Virat Kohli: 'जिन्हें खो दिया उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं', बेंगलुरु भगदड़ के 3 महीने बाद पहली बार बोले विराट कोहली Photograph: (X)

Virat Kohli: आईपीएल 2025 में आरसीबी की किस्मत चमकी. इस फ्रेंचाइजी ने अपना पहला खिताब जीता. जिसके बाद उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर एक विक्ट्री परेड का आयोजन किया. जिसके लिए लाखों की संख्या में फैंस बेंगलुरु में जमा हुए थे.

Advertisment

इस दौरान लोगों के बीच भगदड़ मच गई. आरसीबी की जीत का जश्न मातम में बदल गया. 11 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं कई लोग घायल भी हुए. टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने घटना के करीब 3 महीने बाद अपना स्टेटमेंट जारी किया है. उन्होंने पीड़ितों के प्रति अपना दुख व्यक्त किया है.

बेंगलुरु भगदड़ पर बोले कोहली

आरसीबी ने 4 जून को अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में ट्रॉफी जीतने की खुशी में सेलिब्रेशन का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक लाख से अधिक लोग पहुंचे थे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने के चलते स्टेडियम के बाहर फैंस के बीच भगदड़ मचने से एक अप्रिय घटना हो गई. जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं 33 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जमकर आलोचना हुई थी. साथ ही कर्नाटक सरकार ने उनपर नियमों का उल्लंघन करने काे आरोप लगाए थे. इस घटना को लेकर करीब तीन महीने बाद विराट कोहली बोले. आरसीबी ने 3 सितंबर को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर उनका एक बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि वह पीड़ितों के लिए प्रार्थना करते हैं. उनका कहना था कि इस तरह की त्रासदी के लिए कोई भी तैयार नहीं होता.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी लीग बिग बैश में खेलेंगे भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले प्लेयर

स्टार क्रिकेटर ने कही ये बात

"ज़िंदगी में कुछ भी आपको 4 जून जैसे दिल टूटने के लिए तैयार नहीं करता. जो हमारी फ्रेंचाइजी के इतिहास का सबसे खुशी का पल होना चाहिए था. वह एक दुखद घटना में बदल गया. मैं उन लोगों के परिवारों के बारे में सोच रहा हूं और उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं जिन्हें हमने खो दिया. और हमारे उन प्रशंसकों के लिए जो घायल हुए. आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है. हम साथ मिलकर देखभाल, सम्मान और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे".

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Mohammed Shami: मोहम्मद शमी के पास है ऐसा रिकॉर्ड, जो भारत के अन्य किसी भी खिलाड़ी के पास नहीं

RCB Bengaluru stampede Bengaluru Stampede virat kohli news Virat Kohli RCB Virat Kohli on Bengaluru stampede virat kohli statement Virat Kohli
Advertisment