Mohammed Shami: मोहम्मद शमी के पास है ऐसा रिकॉर्ड, जो भारत के अन्य किसी भी खिलाड़ी के पास नहीं

Mohammed Shami: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 3 सितंबर को अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगे. उनके नाम एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है, जो अन्य किसी भी भारतीय खिलाड़ी के पास नहीं है.

Mohammed Shami: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 3 सितंबर को अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगे. उनके नाम एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है, जो अन्य किसी भी भारतीय खिलाड़ी के पास नहीं है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Mohammed Shami Birthday indian pacer holds the record for best bowling figures in odi

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी के पास है ऐसा रिकॉर्ड, जो भारत के अन्य किसी भी खिलाड़ी के पास नहीं Photograph: (X)

Mohammed Shami: बुधवार, 3 सितंबर को भारत के स्टार बॉलर मोहम्मद शमी 35 साल के हो जाएंगे. 1990 में यूपी के अमरोहा में जन्मे टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेटर अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगे. शमी भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं.

Advertisment

उन्होंने डेब्यू के बाद से 64 टेस्ट, 108 वनडे व 25 टी20 समेत करीब 200 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. राइट आर्म पेसर के नाम इंडियन टीम की तरफ से एक वनडे मैच की पारी में सबसे बेहतरीन बॉलिंग परफॉर्मेंस का रिकॉर्ड दर्ज है.

मोहम्मद शमी के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

वनडे इंटरनेशनल में भारत की तरफ से एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का कीर्तिमान मोहम्मद शमी ने 2023 विश्व कप के दौरान बनाया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में ये रिकॉर्ड बनाया था. 15 नवंबर को वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी की थी. शमी ने अकेले ही सात बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 9.5 ओवर के अपने स्पेल में 57 रन देकर 7 विकेट हासिल किए. इसमें डेवन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम, टिम साउदी व लॉकी फर्ग्यूसन के विकेट शामिल हैं. बता दें कि मोहम्मद शमी ने कीवी टीम के चोटी के पांच बल्लेबाजों को ढेर कर दिया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 70 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की थी. जिसके दम पर उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई.

ये भी पढ़ें: Joe Root: ऐसा शानदार कवर ड्राइव शायद ही कभी देखा होगा, जो रूट ने लगाया बेहतरीन शॉट, वीडियो हुआ वायरल

अब तक ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर

भारत के लिए 6 जनवरी, 2013 को डेब्यू करने वाले मोहम्मद शमी ने अब तक 64 टेस्ट, 108 वनडे व 25 टी20 खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 229 विकेट दर्ज है. इस दौरान उनका औसत 27.71 का रहा है. वह 6 बार एक पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल कर चुके हैं.

56 रन पर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. एकदिवसीय फॉर्मैट में शमी ने 24.05 के औसत से 206 विकेट लिए हैं. टी20 इंटरनेशनल में ये खिलाड़ी 27 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं. शमी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Asia Cup: एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में किसने नाम है सबसे सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड, टॉप-5 में 3 पाकिस्तानी जोड़ी

mohammed shami stats mohammed shami records Mohammed Shami Record Mohammed Shami birthday mohammed shami
Advertisment