/newsnation/media/media_files/2025/09/03/joe-root-2025-09-03-09-07-58.jpg)
Joe Root: ऐसा शानदार कवर ड्राइव शायद ही कभी देखा होगा, जो रूट ने लगाया बेहतरीन शॉट, वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)
Joe Root: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया पहला एकदिवसीय धमाकेदार रहा. लीड्स में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लिश टीम को 7 विकेटों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में अजेय बढ़त बना ली. इस मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही.
पूरी टीम 131 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टीम के सबसे धुरंधर बैटर जो रूट 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि अपनी बैटिंग के दौरान उन्होंने एक ऐसा शॉट खेला, जिसकी काफी सराहना हो रही है.
जो रूट ने लगाया शानदार शॉट
जो रूट मॉडर्न डे क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ी को तकनीकी रूप से काफी मजबूत माना जाता है. 34 वर्षीय खिलाड़ी जब भी क्रीज पर होते हैं, तो उनके बल्ले से कुछ आकर्षक शॉट देखने को मिल जाते हैं. साउथ अफ्रीका के विरुद्ध लीड्स में खेले गए पहले ओडीआई में भी रूट ने ऐसा ही एक बेहतरीन शॉट खेला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
तीसरा ओवर साउथ अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर डाल रहे थे. लेफ्ट आर्म पेसर ने जो रूट को तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ डाली. इसपर रूट ने अपना अगला पांव आगे निकालकर कवर की दिशा में एक दर्शनीय शॉट खेल दिया.
बॉल जैसे ही उनके बैट से छूकर निकली, सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए जाकर ही रुकी. बता दें कि रूट ने इस मैच में 17 गेंदों का सामना करके 14 रन बनाए. जिसमें 3 चौके शामिल रहे. लुंगी नगिदी ने रयान रिकेल्टन के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया.
ये भी पढ़ें: PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने चौथे टी20 में पाकिस्तान को चटाई धूल, राशिद खान, नबी और फजलहक फारूकी ने मचाया धमाल
इंग्लैंड को मिली करारी शिकस्त
इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड 24.3 ओवर में ही 131 रन बनाकर ढेर हो गई. जेमी स्मिथ ने 54 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 175 गेंदें रहते सात विकेटों से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
First ball...
— England Cricket (@englandcricket) September 2, 2025
Perfect cover drive 👌
And holds the pose! 😍
🏴 #ENGvSA 🇿🇦 | @Root66pic.twitter.com/ql8AGtB6fT