/newsnation/media/media_files/2025/09/03/big-bash-league-2025-09-03-10-26-26.jpg)
ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी लीग बिग बैश में खेलेंगे भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले प्लेयर Photograph: (X)
बिग बैश वर्ल्ड क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी लीग मानी जाती है. इंडियन प्रीमियर लीग के बाद उनका दर्जा आता है. 2011 में इसकी शुरुआत हुई थी. वहीं इस साल के आखिर में 14 दिसंबर से इसके नए संस्करण का आगाज होगा.
अब तक इस लीग में टीम इंडिया के किसी भी क्रिकेटर ने हिस्सा नहीं लिया है. हालांकि अब इतिहास बदलने वाला है. भारतीय क्रिकेट के एक पूर्व क्रिकेटर बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. ये और कोई नहीं बल्कि पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं.
बिग बैश लीग में खेलेंगे आर अश्विन!
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्हें लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बड़ा दावा किया जा रहा है. इसके मुताबिक अश्विन इस साल के अंत में होने वाले बिग बैश लीग 2025-26 में शिरकत करेंगे. हाल ही में इस खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग को अचानक अलविदा कह दिया. 27 अगस्त को ऑफ स्पिनर ने सोशल मीडिया पर ये बड़ा ऐलान किया.
साथ ही उन्होंने बताया कि अब वह दुनिया की अलग-अलग लीगों में अवसर तलाशेंगे. ऐसे में बीबीएल उनकी पहली विदेशी लीग हो सकती है. खबरों की मानें तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग अश्विन के साथ संपर्क में आए हैं. ग्रीनबर्ग ने एक मीडिया संस्थान को बताया,
"अश्विन जैसी योग्यता वाले किसी खिलाड़ी का बीबीएल के लिए ऑस्ट्रेलिया आना कई स्तरों पर शानदार होगा. वह एक चैंपियन क्रिकेटर हैं जो बिग बैश में बहुत कुछ लेकर आएंगे".
ये भी पढ़ें: Joe Root: ऐसा शानदार कवर ड्राइव शायद ही कभी देखा होगा, जो रूट ने लगाया बेहतरीन शॉट, वीडियो हुआ वायरल
पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं
ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी टी20 लीग बिग बैश के इतिहास में कोई भी भारतीय क्रिकेटर नहीं खेला है. ऐसे में रविचंद्रन अश्विन पहले ऐसे खिलाड़ी बन सकते हैं. हाल ही में आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर अश्विन ने विदेशी लीग में खेलने के लिए अपनी राहें खोल दी हैं.
बीसीसीआई अन्य देशों में होने वाली टी20 लीग में खेलने की इजाजत किसी प्लेयर को तभी देती है, जब वह इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग में सक्रिय न हो.