CAN vs NAM: नामिबिया क्रिकेट टीम ने किया कमाल, ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में कनाडा को हराया

CAN vs NAM: आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में बीते दिन नामिबिया ने कमाल कर दिया. रैंकिंग में 18वें नंबर की टीम ने कनाडा को 24 रनों से करारी शिकस्त दे दी.

CAN vs NAM: आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में बीते दिन नामिबिया ने कमाल कर दिया. रैंकिंग में 18वें नंबर की टीम ने कनाडा को 24 रनों से करारी शिकस्त दे दी.

author-image
Raj Kiran
New Update
Namibia did wonders defeating Canada in the ICC Men's Cricket World Cup League 2 match

CAN vs NAM: नामिबिया क्रिकेट टीम ने किया कमाल, ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में कनाडा को हराया Photograph: (X)

CAN vs NAM: आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के तहत बीते 2 सितंबर को नामिबिया और कनाडा की भिड़ंत देखने को मिला. मुकाबले का आयोजन कनाडा में स्थित किंग सिटी स्टेडियम में किया गया था. इस मैच को नामिबिया की टीम ने अपने नाम कर लिया. उन्होंने अपने से नीचे की रैंकिंग वाली टीम को 24 रनों से पराजित कर दिया. शानदार गेंदबाजी करने वाले बर्नार्ड शोल्ट्ज को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

नामिबिया ने कनाडा को किया पराजित

Advertisment

कनाडा ने बीते दिन नामिबिया के खिलाफ आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी नामिबिया की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 261 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर मलान क्रुगर ने 132 गेंदों का सामना करके 80 रन ठोके. उनके अलावा जैन फ्राइलिंक ने भी 60 रनों की पारी खेली.

कनाडा की गेंदबाजी पर नजर डालें तो भारतीय मूल के जसकरन सिंह और अखिल कुमार ने 3-3 विकेट हासिल किए. 262 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कनाडा पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. निकोलस किर्टन की अगुवाई वाली टीम 48.3 ओवर में 237 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. किर्टन ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली. उनके अलावा परगत सिंह ने भी 40 रनों का योगदान दिया. हालांकि टीम को जीत दिलाने के लिए यह काफी नहीं था. 

ये भी पढ़ें: Mohammed Shami: मोहम्मद शमी के पास है ऐसा रिकॉर्ड, जो भारत के अन्य किसी भी खिलाड़ी के पास नहीं

इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा शानदार

इस मैच में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. नामिबिया की बैटिंग के दौरान मलान क्रुगर और जैन फ्राइलिंक ने अच्छी परफॉर्मेंस दी. मलान के बल्ले से 4 चौके व एक छक्के की मदद से 80 रनों की पारी निकली.

वहीं फ्राइलिंक एक चौके व पांच छक्कों की मदद से 60 रन बनाने में कामयाब रहे. गेंदबाजी की बात करें तो बर्नार्ड शोल्ट्ज ने लाजवाब बॉलिंग करते हुए चार विकेट हासिल किए. उन्होंने 10 ओवर के अपने स्पेल में केवल 31 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी लीग बिग बैश में खेलेंगे भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले प्लेयर

ICC Men's Cricket World Cup League 2 Namibia beat canada Canada Namibia Canada vs Namibia CAN vs NAM
Advertisment