यूपी टी20 लीग में एक बार फिर चला रिंकू सिंह का बल्ला, महज 23 गेंदों पर खेल दी इतने रनों की पारी

यूपी टी20 लीग 2025 में बीते दिन एक बार फिर रिंकू सिंह के बल्ले का शोर देखने को मिला. टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ने 174 के स्ट्राइक रेट से आतिशी पारी खेली.

यूपी टी20 लीग 2025 में बीते दिन एक बार फिर रिंकू सिंह के बल्ले का शोर देखने को मिला. टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ने 174 के स्ट्राइक रेट से आतिशी पारी खेली.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rinku Singh roared in UP T20 League once again scoring runs at a strike rate of 174

यूपी टी20 लीग में एक बार फिर चला रिंकू सिंह का बल्ला, महज 23 गेंदों पर खेल दी इतने रनों की पारी Photograph: (X)

यूपी टी20 लीग 2025 के तहत बीते 4 सितंबर को क्वालीफायर -1 आयोजित किया गया. लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम ने इस मैच की मेजबानी की थी. जहां मेरठ मैवरिक्स और काशी रुद्राज के बीच टक्कर देखने को मिला.

Advertisment

काशी की टीम ने इस मैच में पांच रनों से रोमांचक जीत हासिल की. मेरठ की ओर से इस मुकाबले के दौरान रिंकू सिंह का जलवा देखने को मिला. 27 वर्षीय बल्लेबाज ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए एक तूफानी पारी खेली.

रिंकू सिंह ने खेली तूफानी पारी

रिंकू सिंह एक बार फिर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. भारतीय बल्लेबाज ने बीते दिन यूपी टी20 लीग 2025 के दौरान धुआंधार बल्लेबाजी की. लेफ्ट हैंड बैटर ने ताबड़तोड़ अंदाज में 40 रन ठोके. उनकी ये पारी महज 23 गेंदों पर आई. रिंकू ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके व 2 गगनचुंबी छक्के लगाए. इस दौरान मेरठ मैवरिक्स के कप्तान का स्ट्राइक रेट 173.91 का रहा. 

रिंकू सिंह अपनी टीम को जीत दिलाने से चूक गए. उनके आउट होते ही मेरठ की रही सही उम्मीदें भी धूमिल हो गईं. शिवम मावी ने उनका शिकार किया. जिनकी गेंद पर रिंकू ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. हालांकि कार्तिक यादव ने आगे की तरफ डाइव लगाकर एक शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया.

ये भी पढ़ें: ZIM vs SL: पथुम निसांका के बाद कामिंदु मेडिंस का धमाल, श्रीलंका ने पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हराया

मेरठ मैवरिक्स को मिली हार

यूपी टी20 लीग 2025 के पहले क्वालीफायर में काशी रुद्राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले खेलने आई करन शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए करन ने सबसे अधिक 26 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली. वहीं मेरठ की गेंदबाजी पर नजर डालें तो विशाल चौधरी और जीशान अंसारी ने 3-3 विकेट हासिल किए.

167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई मेरठ मैवरिक्स निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना सकी. जीत के साथ काशी ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Australia: न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज खेलेगी ऑस्ट्रेलिया, 14 सदस्यीय स्क्वॉड का किया ऐलान

UP T20 League 2025 UP T20 League Rinku Singh UP T20 League Rinku Singh Innings Rinku Singh batting Rinku Singh
Advertisment