/newsnation/media/media_files/2025/09/04/hardik-pandya-can-create-history-in-asia-cup-2025-become-first-player-to-get-10-wickets-and-100-runs-2025-09-04-12-32-17.jpg)
hardik pandya can create history in asia cup 2025 become first player to get 10 wickets and 100 runs Photograph: (SOCIAL MEDIA)
ASIA CUP 2025: 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होने वाली है, जिसका हर क्रिकेट प्रेमी इंतजार कर रहा है. भारतीय टीम 10 सितंबर को अपना पहला मैच खेलने वाली है. इस टूर्नामेंट में ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का मौका है और इसके लिए उन्हें सिर्फ और सिर्फ 17 रन बनाने की जरूरत है.
एशिया कप में हार्दिक पांड्या रचेंगे इतिहास
भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का एशिया कप 2025 में भारत की प्लेइंग-11 में शामिल होना तय ही है. हार्दिक एक बेहतरीन फिनिशर होने के साथ-साथ तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूत बनाते हैं. अब इस टूर्नामेंट में उनके पास इतिहास रचने का मौका है और इसके लिए उन्हें सिर्फ 17 रनों की जरूरत है.
दरअसल, ये तीसरा मौका होने वाला है, जब एशिया कप का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में किया जाएगा. हार्दिक ने टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने गेंदबाजी में जहां 11 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं बल्ले से 83 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. ऐसे में हार्दिक अगर अपकमिंग एशिया कप में सिर्फ 17 रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो टी20 एशिया कप टूर्नामेंट के इतिहास में 10 प्लस विकेट और 100 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं हार्दिक
एशिया कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलने वाली है. अब तक 2 बार ही टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप खेला गया है और भारत ने एक बार इसमें जीत दर्ज की है. इस बार भी टीम इंडिया फेवरेट के रूप में ही इवेंट की शुरुआत करेगी और कुल 9वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
चुनी गई भारतीय टीम में वैसे तो एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं, मगर ये कहना गलत नहीं होगा कि हार्दिक एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. चूंकि, वह एक कमाल के तेज गेंदबाज और तूफानी फिनिशर हैं, जो टीम को अच्छा बैलेंस देते हैं.
ये भी पढ़ें:टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं भुवनेश्वर कुमार, यूपी टी20 लीग में चटकाए ढेरों विकेट
ये भी पढ़ें:यूपी टी20 लीग में एक बार फिर चला रिंकू सिंह का बल्ला, महज 23 गेंदों पर खेल दी इतने रनों की पारी