/newsnation/media/media_files/2025/09/04/asia-cup-2025-2025-09-04-17-39-32.jpg)
Asia Cup 2025 Photograph: (Social Media)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होगी और 28 को फाइनल मैच खेला जाएगा. इस बार एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. वहीं इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में भी खेली जाएगी. सूर्यकप्तान यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. पाकिस्तान की टीम भी जीतने का दावा पेश करेगी, लेकिन श्रीलंका की टीम बाजी मार सकती है.
एशिया कप के पिछले टी20 एडीशन में भी भारत और पाकिस्तान की टीम सबसे फेवरेट मानी जा रही थी, लेकिन बाजी श्रीलंका की टीम ने माई थी. भारतीय टीम फाइनल में भी जगह बनाने में कामयाब नहीं हुई थी. एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका की टीम ने खिताब को अपने नाम कर लिया था. इससे पहले श्रीलंका की टीम 5 बार वनडे एशिया कप का खिताब जीत चुकी है.
शानदार फॉर्म में हैं पथुम निसांका
श्रीलंका के स्टार ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस वक्त श्रीलंका की टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जहां वनडे के बाद टी20 सीरीज खेली जा रही है. वनडे सीरीज में पथुम निसांका के बल्ले से खूब रन निकले. पहले मैच में उन्होंने 76 रन बनाए. जबकि दूसरे वनडे मैच में 122 रन जड़ दिए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया.
इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में पथुम निसांका ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 32 गेंदों पर ही 55 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. इसके अलावा गेंदबाज दुशमंथा चमीरा भी पहले टी20 मैच में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए. देखा जाए तो श्रीलंका की टीम अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है. ऐसे में वो एशिया कप के खिताब जीतने के लिए पूरी जान झोंक देगी.
एशिया कप के लिए श्रीलंका स्क्वाड:
चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना.
यह भी पढ़ें: GST on Sports: अब IPL मैच देखना होगा और भी महंगा, टिकट के दाम पर लगेंगे इतने प्रतिशत GST
यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए सभी 8 टीमों का हो गया है ऐलान, जानिए किसने किसे बनाया अपना कप्तान