GST on Sports: अब IPL मैच देखना होगा और भी महंगा, टिकट के दाम पर लगेंगे इतने प्रतिशत GST

GST on Sports: वित्त मंत्रालय ने 3 सितंबर की देर शाम को नए जीएसटी स्लैब का ऐलान किया जिसमें अब आईपीएल जैसे खेल आयोजनों को देखने के लिए मिलने वाली टिकट पर 40 फीसदी जीएसटी लगाने का ऐलान किया गया है।

GST on Sports: वित्त मंत्रालय ने 3 सितंबर की देर शाम को नए जीएसटी स्लैब का ऐलान किया जिसमें अब आईपीएल जैसे खेल आयोजनों को देखने के लिए मिलने वाली टिकट पर 40 फीसदी जीएसटी लगाने का ऐलान किया गया है।

author-image
Roshni Singh
New Update
GST on Match Tickets

GST on Match Tickets Photograph: (Social Media)

GST on Sports: केंद्र सरकार के वित मंत्रालय विभाग ने 3 सितंबर को जीएसटी के नए स्लैब का ऐलान किया. नए स्लैब में कई चीजों पर GST रेट को कम कर दिया है, जिससे आम लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. वहीं कुछ चीजों पर वित्र मंत्रालय GST टैक्स को बढ़ा दिया है, जिसमें आईपीएल जैसे टूर्नामेंट को देखने के लिए फैंस को अब जेब ढीली करने पड़ेगी.

IPL मैच टिकट पर अब लगेगी 40 प्रतिशत GST

Advertisment

GST के नए स्लैब में आईपीएल जैसे टूर्नामेंट के टिकट में लगने वाली एंट्री फीस में अब 40 प्रतिशत जीएसटी लगेगी. ऐसे में अब स्टेडियम में जाकर मैच देखने के लिए फैंस को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. हालांकि GST के ऐलान के साथ वित मंत्रालय की ओर से ये भी साफ कर दिया गया है कि राष्ट्रीय या इंटरनेशनल या फिर को मान्यता प्राप्त खेल आयोजन पर पहले की तरह ही 18 प्रतिशत जीएटी लगेगा, लेकिन इससे अधिक दाम के टिकट पर अब 40 प्रतिशत GST देनी पड़ेगी. ऐसे में इसका असर सबसे ज्यादा अब आईपीएल फैंस पर पड़ेगा जो स्टेडियम में जाकर मैच देखते हैं.

मैच टिकट पर फैंस को करने होंगे अब ज्यादा खर्च

आईपीएल में अब तक टिकट की कीमत पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगती थी, लेकिन अब ये 40 प्रतिशत कर दी गई है. जहां पहले आईपीएल टिकट 500 का था, तो उसपर GST समेत कुल 650 रुपये खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब फैंस को 500 वाले टिकट के लिए कुल 700 रूपये खर्च करने होंगे. वहीं 1000 के टिकट पर अब आपको 1400 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि 2000 के टिकट पर 2800 रुपये देने पड़ेंगे. यानी अब फैंस की जेब और भी ढीली होने वाली है.

 इसके अलावा नए GST स्लैब में रेस क्लब, कैसिनो और लग्जरी प्रोडक्टस पर 40 प्रतिशत GST लगा दिया गया है. बता दें कि GST के नए स्लैब 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे. 

यह भी पढ़ें:  ऋतुराज गायकवाड़ ने दलीप ट्रॉफी में जड़ दिया शतक, वहीं श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल हुए फ्लॉप

यह भी पढ़ें:  T20 Blast: रवि बोपारा ने 40 की उम्र में मचाया धमाल, टी20 ब्लास्ट में लगाया तूफानी शतक

यह भी पढ़ें:  एशिया कप में 13 रन बनाते ही हार्दिक पांड्या रच देंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले क्रिकेटर

New GST Reforms New GST GST on Match Tickets GST on Sports cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment