ऋतुराज गायकवाड़ ने दलीप ट्रॉफी में जड़ दिया शतक, वहीं श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल हुए फ्लॉप

Ruturaj Gaikwad hundred in Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की ओर से खेल रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है.

Ruturaj Gaikwad hundred in Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की ओर से खेल रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ruturaj Gaikwad hundred in Duleep Trophy

Ruturaj Gaikwad hundred in Duleep Trophy Photograph: (social media)

Ruturaj Gaikwad hundred in Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी में एक के बाद एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा रहे हैं. इसी क्रम में अब वेस्ट जोन से खेल रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. गायकवाड़ को भले ही भारतीय चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हो, लेकिन वह मौका मिलने पर प्रदर्शन कर टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक देते रहते हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ दिया शतक

Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी पूरी कर ली है. गायकवाड़ नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने रन बनाना शुरू कर दिया. पहले उन्होंने अपनी अर्धशतक बनाया और फिर 131 गेंदों पर शतक जड़ दिया. 

इस सेमीफाइनल मैच के पहले दिन वेस्ट जोन की टीम का कोई भी बल्लेबाज 40 रन तक भी नहीं पहुंच पा रहा है, वहां ऋतुराज ने शतक लगाकर अपनी काबिलियत साबित की है. (खबर लिखे जाने तक) वह 120* के स्कोर पर बैटिंग कर रहे हैं. आपको बता दें, इससे पहले गायकवाड़ ने बुची बाबू टूर्नामेंट में भी शतक लगाया था.

यशस्वी और अय्यर हुए फ्लॉप

सेमीफाइनल मैच में यशस्वी जायसवाल वेस्ट जोन की तरफ से ओपनिंग करने आए. जहां, वह सिर्फ 3 गेंद खेलकर 4 रन बनाकर ही आउट हो गए. वहीं, श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके और 28 गेंद पर 25 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार बन गए. वेस्ट जोन का स्कोर 200 प्लस हो गया है और ऋतुराज अपनी टीम के लिए अभी भी रन बना रहे हैं. अब गायकवाड़ की नजर शतक को दोहरे शतक में तब्दील करने पर होगी.

ये भी पढ़ें:'धोनी सबसे एक कदम आगे ही रहते हैं', एबी डिविलियर्स ने क्यों दिया ऐसा बयान?

ये भी पढ़ें: 3 हैट्रिक लेने वाले भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, विराट कोहली को लेकर दे चुका है विवादित बयान

Ruturaj Gaikwad cricket news in hindi sports news in hindi Duleep Trophy
Advertisment