/newsnation/media/media_files/2025/09/04/ruturaj-gaikwad-hundred-in-duleep-trophy-2025-09-04-14-43-33.jpg)
Ruturaj Gaikwad hundred in Duleep Trophy Photograph: (social media)
Ruturaj Gaikwad hundred in Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी में एक के बाद एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा रहे हैं. इसी क्रम में अब वेस्ट जोन से खेल रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. गायकवाड़ को भले ही भारतीय चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हो, लेकिन वह मौका मिलने पर प्रदर्शन कर टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक देते रहते हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ दिया शतक
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी पूरी कर ली है. गायकवाड़ नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने रन बनाना शुरू कर दिया. पहले उन्होंने अपनी अर्धशतक बनाया और फिर 131 गेंदों पर शतक जड़ दिया.
इस सेमीफाइनल मैच के पहले दिन वेस्ट जोन की टीम का कोई भी बल्लेबाज 40 रन तक भी नहीं पहुंच पा रहा है, वहां ऋतुराज ने शतक लगाकर अपनी काबिलियत साबित की है. (खबर लिखे जाने तक) वह 120* के स्कोर पर बैटिंग कर रहे हैं. आपको बता दें, इससे पहले गायकवाड़ ने बुची बाबू टूर्नामेंट में भी शतक लगाया था.
RUTURAJ GAIKWAD SCORED A HUNDRED IN DULEEP TROPHY SEMIS WHEN TEAM WERE 10/2 🥶
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 4, 2025
- The Return of Rutu is here, What an excellent knock under pressure in tough situations, this is a huge statement for selectors ahead of the West Indies Test series selection. 💪 pic.twitter.com/zzo3JZiz9d
यशस्वी और अय्यर हुए फ्लॉप
सेमीफाइनल मैच में यशस्वी जायसवाल वेस्ट जोन की तरफ से ओपनिंग करने आए. जहां, वह सिर्फ 3 गेंद खेलकर 4 रन बनाकर ही आउट हो गए. वहीं, श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके और 28 गेंद पर 25 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार बन गए. वेस्ट जोन का स्कोर 200 प्लस हो गया है और ऋतुराज अपनी टीम के लिए अभी भी रन बना रहे हैं. अब गायकवाड़ की नजर शतक को दोहरे शतक में तब्दील करने पर होगी.
ये भी पढ़ें:'धोनी सबसे एक कदम आगे ही रहते हैं', एबी डिविलियर्स ने क्यों दिया ऐसा बयान?
ये भी पढ़ें: 3 हैट्रिक लेने वाले भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, विराट कोहली को लेकर दे चुका है विवादित बयान