'धोनी सबसे एक कदम आगे ही रहते हैं', एबी डिविलियर्स ने क्यों दिया ऐसा बयान?

ABD Talk About MS Dhoni: एबी डिविलियर्स ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है. आइए बताते हैं कि डिविलियर्स ने माही को लेकर क्या-क्या कहा.

ABD Talk About MS Dhoni: एबी डिविलियर्स ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है. आइए बताते हैं कि डिविलियर्स ने माही को लेकर क्या-क्या कहा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ab de villiers talk about ms dhoni how he one step ahead of everyone with his moves

ab de villiers talk about ms dhoni how he one step ahead of everyone with his moves Photograph: (social media)

AB De Villiers Talk About MS Dhoni: पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए 6 साल हो चुके हैं, मगर अभी भी उनकी फैनफॉलोइंग देखते ही बनती है. आईपीएल में माही चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आते हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो वह आईपीएल 2026 में भी खेलने वाले हैं. इस बीच अब पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज, जिन्होंने लंबे वक्त तक आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया है, उन्होंने एमएस धोनी की तारीफ की है.

क्या बोले एबी डिविलियर्स?

Advertisment

एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 11 सालों तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया. वह फ्रेंचाइजी का अहम हिस्सा रहे. अब डिविलियर्स ने आईपीएल में एमएस धोनी के खिलाफ खेलने के अपने अनुभव को साझा किया है और बताया है कि कैसे माही हर किसी से एक कदम आगे ही रहते हैं.

एबी डिविलियर्स ने एमएस धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि, 'अपने सुनहरे दिनों में सीएसके और धोनी को हराना मुश्किल था, खासतौर पर चेपॉक में. हमें हमेशा ऐसा लगता था कि एमएस अपनी मूव, ऑरा और प्रेजेंस के साथ सभी से एक कदम आगे थे. सीएसके की टीम ने लगातार दो आईपीएल खिताब जीते, और यह अविश्वसनीय था.'

IPL 2026 खेल सकते हैं एमएस धोनी

जब से एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है, तभी से उनके फैंस को हर आईपीएल सीजन डर सताता है कि कहीं उनके फेवरेट का ये आखिरी सीजन न हो. आईपीएल 2025 के बाद धोनी ने साफ कर दिया था कि फिटनेस के आधार पर ही वह फैसला करेंगे कि उन्हें अगले सीजन खेलना है या नहीं. इस बीच रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि माही अगले सीजन आईपीएल 2026 में खेलने वाले हैं. 

आपको बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में 5 टाइटल जीते हैं. मगर, पिछले 2 सीजनों से फ्रेंचाइजी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. आईपीएल 2025 में तो टीम अंक तालिका में सबसे नीचे यानि 10वें पायदान पर रही थी. ऐसे में सीएसके फैंस को उम्मीद रहेगी कि अगले सीजन टीम मजबूती से वापसी करे.

ये भी पढ़ें: 3 हैट्रिक लेने वाले भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, विराट कोहली को लेकर दे चुका है विवादित बयान

ये भी पढ़ें: एशिया कप में 13 रन बनाते ही हार्दिक पांड्या रच देंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले क्रिकेटर

एमएस धोनी MS Dhoni ABD cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment