/newsnation/media/media_files/2025/09/04/ravi-bopara-2025-09-04-14-33-00.jpg)
T20 Blast: रवि बोपारा ने 40 की उम्र में मचाया धमाल, टी20 ब्लास्ट में लगाया तूफानी शतक Photograph: (X)
T20 Blast: इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट 2025 टूर्नामेंट के तहत बीते 3 सितंबर को पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया. द ओवल में खेले गए इस मैच में सरे और नॉर्थम्पटनशायर आमने-सामने थी. वर्षा से प्रभावित मुकाबले को नॉर्थम्पटनशायर ने जीत लिया.
रोमांच से भरपूर इस मैच में जहां विजेता का फैसला आखिरी ओवर में जाकर हुआ, वहां सरे की टीम को सात रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. रवि बोपारा ने धुआंधार शतक ठोक प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता.
रवि बोपारा ने लगाया शानदार शतक
रवि बोपारा क्रिकेट जगत में एक मिसाल हैं. जो 40 साल की उम्र में भी पेशेवर क्रिकेट खेल रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने टी20 ब्लास्ट में बीते दिन सरे के विरुद्ध अपने बल्ले का जौहर दिखाया. नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 105 रनों की धमाकेदार पारी खेली. बोपारा ने महज 45 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की. शानदार चौके के साथ वह इस आंकड़े को छूने में सफल रहे.
अपनी पारी के दौरान रवि बोपारा नाबाद लौटे. इस खिलाड़ी ने 46 गेंदों पर 105 रन जड़े. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 12 चौके व 5 छक्के लगाए. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 228.26 का रहा. इस पारी की बदौलत नॉर्थम्पटनशायर एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: दलीप ट्रॉफी में बुरी तरह फ्लॉप रहे यशस्वी जायसवाल, महज 3 गेंदों पर हुआ खेल खत्म
नॉर्थम्पटनशायर ने दर्ज की जीत
सरे के कप्तान सैम करन ने नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. बारिश के चलते इस मैच को 14-14 ओवर निर्धारित किया गया. सरे के बॉलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसकी बदौलत वह डेविड विली की टीम को 154 रनों के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही.
रवि बोपारा के अलावा टिम रॉबिंसन ने 12 गेंदों पर 20 रन ठोके. सरे की गेंदबाजी की बात करें तो जॉर्डन क्लार्क ने 3 विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरे निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
The moment Ravi Bopara reached his third Blast century 😍 pic.twitter.com/DQ6QPS01Nx
— Vitality Blast (@VitalityBlast) September 3, 2025
ये भी पढ़ें: MS Dhoni: 'हुक्का' कॉन्ट्रोवर्सी के बीच पहली बार सामने आए एमएस धोनी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर