MS Dhoni: 'हुक्का' कॉन्ट्रोवर्सी के बीच पहली बार सामने आए एमएस धोनी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी को लेकर इस समय नया विवाद खड़ो हो गया है. जिसके चलते सोशल मीडिया पर वह लगातार सुर्खियों में हैं. इसी बीच उनकी एक हालिया तस्वीर वायरल हो रही है.

MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी को लेकर इस समय नया विवाद खड़ो हो गया है. जिसके चलते सोशल मीडिया पर वह लगातार सुर्खियों में हैं. इसी बीच उनकी एक हालिया तस्वीर वायरल हो रही है.

author-image
Raj Kiran
New Update
MS Dhoni appeared for the first time amidst the Hookah controversy as a photo goes viral

MS Dhoni: 'हुक्का' कॉन्ट्रोवर्सी के बीच पहली बार सामने आए एमएस धोनी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर Photograph: (X)

MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान एमएस धोनी पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनके साथी खिलाड़ी रहे इरफान पठान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कह रहे हैं कि धोनी उन प्लेयर्स को टीम में प्राथमिकता देते थे, जो उनके लिए 'हुक्का' तैयार करते थे.

Advertisment

इसके अलावा धोनी की एक पुरानी तस्वीर भी वायरल हुई. इसमें माही और आरपी सिंह नजर आ रहे हैं. वहीं फर्श पर हुक्का नजर आ रहा है. इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच महेंद्र सिंह धोनी पहली बार सामने आए. उनकी एक हालिया फोटो ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा.

एमएस धोनी की फोटो हुई वायरल

महेंद्र सिंह धोनी बीते दिन टेनिस का मैच देखने पहुंचे. 44 वर्षीय दिग्गज की एक हालिया तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है. जिसमें वह दो अन्य लोगों के बीच बैठे हुए दिख रहे हैं. बता दें कि ये तस्वीर न्यूयॉर्क में चल रहे यूएस ओपन की है. जिसके तहत नोवाक जोकोविच का मैच टेलर फ्रिट्ज के साथ हुआ. बीते बुधवार खेले गए इस मुकाबले में नोवाक ने 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 के अंतर से टेलर को पराजित किया.

इसके साथ उन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली. अंतिम-4 में इस चैंपियन खिलाड़ी की टक्कर कार्लोस अल्काराज के साथ होगी. बता दें कि धोनी टेनिस के बहुत बड़े शौकीन हैं. उन्होंने 2018 व 2019 में रांची में हुए एक टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा भी लिया था. जिसमें वह डबल्स मैच का खिताब जीतने में भी सफल रहे थे.

ये भी पढ़ें: यूपी टी20 लीग में एक बार फिर चला रिंकू सिंह का बल्ला, महज 23 गेंदों पर खेल दी इतने रनों की पारी

विवादों में घिरे हुए हैं माही

पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी इस समय विवादों में घिरे हुए हैं. इरफान पठान की एक पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है. इसमें वह एक मीडिया चैनल के साथ इंटरव्यू में टीम इंडिया से बाहर होने को लेकर बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छी परफॉर्मेंस के बावजूद टीम से बाहर कर दिया गया. साथ ही उनका ये भी कहना था कि वह किसी के कमरे में जाकर हुक्का नहीं बनाते थे. यही वजह रही कि उन्हें बाद में मौके नहीं मिले.

इरफान बिना नाम लिए धोनी की तरफ इशारा कर रहे थे. उनके मुताबिक एमएस धोनी उन प्लेयर्स को चुनते थे, जो उनके लिए हुक्का तैयार करते थे. हालांकि पठान ने एक्स पर एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने बताया कि ये वीडियो एक दशक पुरानी है. साथ ही उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. बता दें कि धोनी की एक पुरानी तस्वीर भी वायरल हुई. जिसमें वह एक कमरे में पूर्व भारतीय पेसर आरपी सिंह के साथ बैठे थे. वहीं फर्श पर हुक्का रखा हुआ था.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं भुवनेश्वर कुमार, यूपी टी20 लीग में चटकाए ढेरों विकेट

Irfan Pathan Statement MS Dhoni Irfan Pathan MS Dhoni Controversy mahendra-singh-dhoni dhoni MS Dhoni
Advertisment