Yashasvi Jaiswal: दलीप ट्रॉफी में बुरी तरह फ्लॉप रहे यशस्वी जायसवाल, महज 3 गेंदों पर हुआ खेल खत्म

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. भारत के स्टार क्रिकेटर महज 3 गेंदों का सामना करके पवेलियन लौट गए.

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. भारत के स्टार क्रिकेटर महज 3 गेंदों का सामना करके पवेलियन लौट गए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Yashasvi Jaiswal flopped badly in Duleep Trophy got out on just 4 facing 3 balls

Yashasvi Jaiswal: दलीप ट्रॉफी में बुरी तरह फ्लॉप रहे यशस्वी जायसवाल, महज 3 गेंदों पर हुआ खेल खत्म Photograph: (X)

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल का पिछले कुछ समय से वक्त अच्छा नहीं गुजरा है. उन्हें एशिया कप 2025 के प्रमुख स्क्वॉड में जगह नहीं मिली. 23 वर्षीय खिलाड़ी को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया गया.

Advertisment

इसी बीच लेफ्ट हैंड बैटर दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं. यशस्वी वेस्ट जोन की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. हालांकि इस मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चला. वह महज चार रनों का योगदान देकर पवेलियन लौट गए. खलील अहमद ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया.

दलीप ट्रॉफी में फ्लॉप हुए यशस्वी जायसवाल

बेंगलुरु में दलीप ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है. जिसमें वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है. वेस्ट जोन के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने आई इस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल कुछ खास नहीं कर सके. 

23 वर्षीय बल्लेबाज केवल 4 रन बनाकर चलते बने. इसके लिए यशस्वी ने 3 गेंदें खेलीं. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका निकला. यशस्वी जायसवाल पहली ही गेंद पर आउट हो गए. सेंट्रल जोन के लेफ्ट आर्म पेसर ने यशस्वी को एलबीडब्ल्यू आउट किया. खलील की एक बेहतरीन गेंद जायसवाल के बल्ले को छकाती हुई उनके पैड पर जा लगी. जिसके बाद एक जोरदार अपील हुई. अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया.

ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल को बोल्ड कर, बॉलर ने कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

कुछ ऐसा है मुकाबले का स्कोरकार्ड

इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो पहले बल्लेबाजी करने आई वेस्ट जोन की टीम ने महज 10 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया. यशस्वी जायसवाल के बाद हार्विक देसाई भी चलते बने. जिन्होंने चार गेंदों पर केवल एक रन बनाए. हालांकि इसके बाद आर्या देसाई और ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम को संभाला.

इन दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की शानदार साझेदारी की. आर्या 84 गेंदों पर 39 रन बनाकर हर्ष दुबे के शिकार बने. गायकवाड़ 55 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. उनका साथ श्रेयस अय्यर निभा रहे हैं. जो 14 रन पर खेल रहे हैं. वेस्ट जोन का स्कोर 32 ओवर में 3 विकेट पर 116 रन है.

ये भी पढ़ें: यूपी टी20 लीग में एक बार फिर चला रिंकू सिंह का बल्ला, महज 23 गेंदों पर खेल दी इतने रनों की पारी

Duleep Trophy 2025 Duleep Trophy Yashasvi Jaiswal Duleep Trophy Yashasvi Jaiswal Batting Yashasvi Jaiswal
Advertisment