/newsnation/media/media_files/2025/09/04/tabraiz-shamsi-2025-09-04-09-19-55.jpg)
आंद्रे रसेल को बोल्ड कर, बॉलर ने कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल Photograph: (X)
त्रिनबाग नाईट राइडर्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच बीते दिन खेला गया कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 का मैच काफी धमाकेदार रहा. डेरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में सेंट लूसिया ने नाईट राइडर्स को 53 गेंदें रहते 7 विकेटों से पराजित कर दिया.
शानदार गेंदबाजी करने वाले तबरेज शम्सी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने इस मैच के दौरान आंद्रे रसेल का विकेट लेकर अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया. जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं.
तबरेज शम्सी का सेलिब्रेशन वायरल
तबरेज शम्सी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 से जुड़ा हुआ है. त्रिनबाग नाईट राइडर्स के खिलाफ मैच में सेंट लूसिया के बॉलर ने आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड कर दिया.
12वें ओवर की तीसरी गेंद पर लेफ्ट आर्म स्पिनर ने खतरनाक लेग स्पिन पर दाएं हाथ के बल्लेबाज की गिल्लियां बिखेर दी. इसके बाद उन्होंने अपने दाहिना पांव का जूता निकालकर अपने कान पर लगाया. मानो इसे वह मोबाइल फोन की तरह इस्तेमाल कर रहे थे. साथ ही शम्सी स्टेडियम की तरफ इशारा भी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: टिम डेविड ने सुनील नरेन को लगाया ऐसा जोरदार छक्का, पोलार्ड ने तालियां बजाकर की तारीफ, वायरल हुआ वीडियो
गेंदबाजी में भी किया कमाल
इस मैच में तबरेज शम्सी ने खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने तीन बल्लेबाजों का अकेले शिकार किया. जिसमें अकील होसैन, कायरल पोलार्ड व आंद्रे रसेल के विकेट शामिल हैं. 35 वर्षीय स्पिनर ने इन तीनों खिलाड़ियों को अपनी शानदार गेंदों पर क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
ऐसा रहा मुकाबले का स्कोरकार्ड
सेंट लूसिया किंग्स ने इस मुकाबले के दौरान टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. उन्होंने त्रिनबाग नाईट राइडर्स को महज 109 रनों के छोटे से स्कोर पर समेट दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया की टीम ने 11.1 ओवर में ही बाजी मार ली. टिम साइफर्ट ने 19 गेंदों का सामना करके आतिशी अंदाज में 36 रन ठोक दिए.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Ring! Ring! Shamsi answers the call! 🤙 #CPL25#TKRvSLK#CricketPlayedLouder#BiggestPartyInSportpic.twitter.com/B9ywx5qy9P
— CPL T20 (@CPL) September 4, 2025
ये भी पढ़ें: यूपी टी20 लीग में एक बार फिर चला रिंकू सिंह का बल्ला, महज 23 गेंदों पर खेल दी इतने रनों की पारी