Basketball Player Death: किसकी लापरवाही से गई हार्दिक की जान? कांग्रेस ने उठाए सवाल, BJP ने लिया एक्शन

Haryana basketball player Hardik Rathee death: हरियाणा के बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की दर्दनाक मौत ने अब सियासी रुख ले लिया है. 16 साल के खिलाड़ी की मौत पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने आ चुके हैं

Haryana basketball player Hardik Rathee death: हरियाणा के बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की दर्दनाक मौत ने अब सियासी रुख ले लिया है. 16 साल के खिलाड़ी की मौत पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने आ चुके हैं

author-image
Mohit Kumar
New Update
पोल पर लगा था जंग, हार्दिक राठी की मौत पर सियासत गरमाई, कौन है खिलाड़ी की मौत का जिम्मेदार?

पोल पर लगा था जंग, हार्दिक राठी की मौत पर सियासत गरमाई, कौन है खिलाड़ी की मौत का जिम्मेदार?

Haryana basketball player Hardik Rathee death: हरियाणा के बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की दर्दनाक मौत ने अब सियासी रुख ले लिया है. 16 साल के खिलाड़ी की मौत पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने आ चुके हैं. कांग्रेस नेता दीपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार ने बीते 11 साल से किसी भी स्टेडियम को रखरखाव के लिए कोई ग्रांट नहीं दी है. 

Advertisment

दीपन्द्र हुड्डा ने की ये बात

दीपेन्द्र हुड्डा ने उन्होंने अपना एक भाई खो दिया है. फिर उन्होंने कांग्रेस काल में बने बने 481 स्टेडियम की दुहाई दी. हुड्डा ने कहा कि उनकी सरकार के दौरान खेल सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया गया. हुड्डा ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने इस मामले में लापरवाही बरती जिसके कारण हार्दिक को अपनी जन गंवानी पड़ी. उन्होंने कहा, 

" ऐसा लगता है सरकार नहीं चाहती है कि हरियाणा के युवा खेलों में आगे बढ़े. 11 साल में सरकार ने न तो कोई स्टेडियम बनाया है और न ही मौजूदा स्टेडियमों के रख-रखाव को लेकर ग्रांट जारी किए हैं. उल्टा पदक लाओ पद पाओ की नीति भी बंद कर दी" 

यह भी पढ़ें - WPL 2026 Auction Live Streaming: कब और कैसे देख सकते हैं WPL Auction? आज 277 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

सैनी सरकार ने लिया एक्शन 

इस हादसे के बाद हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने बड़ा एक्शन ले लिया है. उन्होंने रोहतक और झज्जर के जिला खेल अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा लाखनमाजरा खेल नर्सरी को बंद कर जांच करने के आदेश दे दिए हैं. खेल मंत्री ने 22 जिलों के स्पोर्ट्स अधिकारियों के साथ मीटिंग की और स्टेडियम की जर्जर स्थिति का जायजा लेने का आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि लापरवाही बरतने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. 

पोल पर लगा था जंग

प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि हार्दिक राठी जिस बास्केटबॉल कोर्ट में अभ्यास कर रहे थे उसके पोल पर जंग लगा हुआ था. उनके साथ हुए दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हार्दिक कोर्ट का एक लैप लेकर रिंग पर लटकते हैं, अगले ही सेकंड पोल नीचे गिरा और उनकी छाती में घुस गया.

बाकी खिलाड़ियों ने उनको पोल के नीचे से निकाला और अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लाखन माजरा पुलिस स्टेशन के अधिकारी समरजीत सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद हार्दिक का मृत शरीर परिवार को सौंप दिया गया है. 

यह भी पढ़ें - 'गौतम गंभीर मेरे कोई रिश्तेदार नहीं...', गुवाहाटी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार के बाद बोले आर अश्विन

नेशनल लेवल पर हार्दिक ने जीते मेडल 

बता दें कि हार्दिक के पिता संदीप राठी सरकारी कर्मचारी है, उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने दोनों बेटों का एडमिशन बास्केटबॉल एकेडमी में करवाया था क्योंकि दोनों ने बचपन में ही इस खेल में रुचि दिखाई थी. हार्दिक ने राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीते हैं.जिसमें हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में 47वीं सब-जूनियर नेशनल चैंपियनशिप, हैदराबाद में 49वीं सब-जूनियर नेशनल चैंपियनशिप और पुडुचेरी में 39वीं यूथ नेशनल चैंपियनशिप शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें - Team India Next Test Match: टेस्ट क्रिकेट से टीम इंडिया को मिली 8 महीनों की छुट्टी, साल 2026 में इतने मैच खेलेगा भारत

Basketball News
Advertisment