/newsnation/media/media_files/2025/11/27/wpl-2026-auction-live-streaming-details-when-and-where-to-watch-auction-on-27-nov-2025-11-27-07-36-55.jpg)
WPL 2026 Auction Live Streaming: कब और कैसे देख सकते हैं WPL Auction? 277 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
WPL 2026 Auction: वुमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन की धमाकेदार वापसी होने जा रही है. जनवरी में टूर्नामेंट का आयोजन होने की संभावना है, जल्द ही टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल भी सामने आ जाएगा. लेकिन आज यानि 27 नवंबर को राजधानी दिल्ली में ऑक्शन होने वाला है. कुल 277 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा, जिसमें से 194 भारतीय और 83 विदेशी खिलाड़ी हैं. WPL ऑक्शन आप कब और कहां देख सकते हैं, कितनी टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हैं? आइए आपको बताते हैं.
कब और कहां होगा WPL ऑक्शन?
WPL ऑक्शन आज यानि 27 नवंबर को नई दिल्ली में होने जा रहा है.
कितनी टीमें बनेगी ऑक्शन का हिस्सा?
वुमेंस प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली सभी 5 टीमें WPL ऑक्शन में हिस्सा लेंगी. इनमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाइंट्स शामिल हैं.
कितने बजे शुरू होगा WPL ऑक्शन?
WPL ऑक्शन की प्रक्रिया 3:30 बजे से शुरू हो जाएगी.
कहां देख सकते हैं WPL ऑक्शन?
अगर आप टीवी पर WPL ऑक्शन देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का रुख कर सकते हैं. इसके अलावा जियो हॉटस्टार की एप और आधिकारिक वेबसाइट पर आप नीलामी का सारा एक्शन देख सकते हैं.
WPL 2026 mega auction to take place on Thursday; Lanning, Deepti, Renuka, Wolvaardt among stars in focus
— ANI Digital (@ani_digital) November 26, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/yZzT7zd5Du#WPL2026Auction#WPL2026#WomensPremierLeague#Cricketpic.twitter.com/U2wLx81zw8
यह भी पढ़ें - 'गौतम गंभीर मेरे कोई रिश्तेदार नहीं...', गुवाहाटी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार के बाद बोले आर अश्विन
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
WPL ऑक्शन में कुल 277 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होने वाला है,जिसमें से 194 भारतीय हैं और इसमें भी 52 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. वहीं 83 विदेशी खिलाड़ियों पर भी बोली लगने वाली हैं. दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, मेग लैनिंग, एमिलिया कर और सोफी डिवाइन सबसे चर्चित खिलाड़ी हैं जिन पर बड़ी बोली लगने का अनुमान है. इस बीच सबसे युवा दिया यादव और भारती सिंह हैं, इन दोनों की उम्र 16 साल है.
41.1 करोड़ रुपये खर्च कर सकेंगी सभी फ्रेंचाईजी
वुमेंस प्रीमियर लीग में सभी फ्रेंचाईजी 18 खिलाड़ियों का दल बना सकते हैं. यानि कुल 73 स्लॉट भरे जाएंगे, जिसमें से 23 विदेशी होंगे. फ्रेंचाईजियों ने कुल 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. अब WPL ऑक्शन में 5 टीमों की ओर से 41.1 करोड़ रुपये खर्च किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Team India Next Test Match: टेस्ट क्रिकेट से टीम इंडिया को मिली 8 महीनों की छुट्टी, साल 2026 में इतने मैच खेलेगा भारत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us