/newsnation/media/media_files/2025/11/26/r-ashwin-on-gautam-gambhir-2025-11-26-23-27-07.jpg)
R Ashwin on Gautam Gambhir
R Ashwin on Gautam Gambhir: गुवाहाटी टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 408 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ 2 टेस्ट मैच की सीरीज में 0-2 से टीम इंडिया का क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. पिछले एक साल में टीम इंडिया का घर पर 2 टेस्ट मैचों में सूपड़ा साफ हुआ है, जिसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. अब गंभीर को हेड कोच से पद से हटाने की मांग भी उठ रही है. इसी बीच अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन ने गौतम गंभीर का बचाव किया है.
आर अश्विन ने किया गौतम गंभीर का बचाव
आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर चर्चा करते हुए कहा, "हम जिम्मेदारी की बात पूछते हैं. यह आसान है, क्योंकि हम सब जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट में बहुत सारा पैसा दांव पर होता है. बहुत सारे लोग जिम्मेदारी लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन सच यह है कि कोच बल्ला लेकर मैदान पर नहीं उतर सकता. वो सिर्फ अपना काम कर सकता है और वो प्लेयर्स को सलाह देना है."
गौतम गंभीर मेरे कोई रिश्तेदार नहीं - आर अश्विन
आर अश्विन ने आगे कहा, "टीम को मैनेज करना आसान नहीं होता है. उन्हें भी दुख हुआ होगा. हमे भी यह समझना चाहिए. यह किसी की सपोर्ट करने वाली बात नहीं है. गौतम गंभीर मेरे कोई रिश्तेदार नहीं हैं. मैं भी 10 गलतियां गिनवा सकता हूं. गलतियां किसी से भी हो सकती है." बता दें कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने पिछले 7 घरेलू टेस्ट मैचों में से 5 मैच गंवाए हैं. वहीं अब तक खेले गए 18 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें: Team India Next Test Match: टेस्ट क्रिकेट से टीम इंडिया को मिली 8 महीनों की छुट्टी, साल 2026 में इतने मैच खेलेगा भारत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us