IND vs SA ODI Series: इस तारीख से शुरू होगी भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज, इन 3 शहरों में रोहित-कोहली को देख सकेंगे फैंस

IND vs SA ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 30 नवंबर से होगी. केएल राहुल टीम के कप्तान होंगे.

IND vs SA ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 30 नवंबर से होगी. केएल राहुल टीम के कप्तान होंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
India vs South Africa ODI Series Schedule

India vs South Africa ODI Series Schedule

IND vs SA ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज अब खत्म हो गई है, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 2-0 से भारत का क्लीन स्वीप किया. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारत और साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी. तो चलिए आपको वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल बताते हैं. 

Advertisment

केएल राहुल करेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, क्योंकि टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल चोटिल हैं, जिसके बाद केएल राहुल का वनडे सीरीज का कप्तान बनाया गया है. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर टीम इंडिया की जर्सी में खेलते नजर आएंगे. विराट कोहली वनडे सीरीज के लिए रांची भी पहुंच गया है और तैयारी शुरु कर दी है, जहां पहला वनडे मैच खेला जाएगा. वहीं जल्द ही पूरी टीम रांची पहुंच जाएगी. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: इरफान पठान और अश्विन से लेकर केविन पीटरसन तक, टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर भड़के पूर्व दिग्गज

भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 30 नवंबर को एमएस धोनी के होम टाउन रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा जाएगा. जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होंगे. इससे आधे घंटे पहले यानी 3 बजे टॉस होगा.

पहला वनडे मैच - 30 नवंबर, जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम, रांची

दूसरा वनडे मैच - 3 दिसंबर, रायपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

तीसरा वनडे मैच - एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: इरफान पठान और अश्विन से लेकर केविन पीटरसन तक, टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर भड़के पूर्व दिग्गज

Team India ind-vs-sa
Advertisment