IND vs SA: इरफान पठान और अश्विन से लेकर केविन पीटरसन तक, टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर भड़के पूर्व दिग्गज

IND vs SA: भारतीय टीम को अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार मिली है, जिसके बाद से पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की क्लास लगाई है.

IND vs SA: भारतीय टीम को अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार मिली है, जिसके बाद से पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की क्लास लगाई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SA

IND vs SA

IND vs SA: भारतीय टेस्ट टीम का इस वक्त घर में बुरा हाल है. टीम इंडिया को अपने ही घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 408 रनों से हराया. टीम इंडिया के इस शर्मनाक हार के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर गुस्से में नजर आएं. विदेशी खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को लताड़ा, जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन शामिल हैं. 

Advertisment

आर अश्विन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, प्रोटियाज (साउथ अफ्रीका) के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है, उन्होंने अपनी विश्वसनीयता साबित कर दीहै और दिखा दिया है कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी के हकदार क्यों हैं. 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा, भारत अपने घर में कभी नहीं हारता, जब तक कि कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी आकर मुंबई में कुछ खास ना खेल दें..पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में भारत के साथ क्या हुआ है?

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने लिखा, भारतीय बल्लेबाजों का धैर्य और तकनीक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. टेस्ट टीम में ऐसे प्लेयर्स की जरूरत है जो स्पिन को बेहतर ढंग से खेल करें. 

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी टीम इंडिया की लताड़ लगाई. उन्होंने लिखा. टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम जिस तरह से खेल रही है, उससे मैं निराश हूं. ऑलराउंडर का ये कैसा जुनून है, ये समझ से बाहर है. खासकर जब आप उनसे गेंदबाजी नहीं कराते. खराब स्किल्स, तकनीक, खराब बॉडी लैंग्वेज और घर पर 2 टेस्ट सीरीज में पहले कभी नहीं हारना. 

यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir: 'BCCI तय करेगा कि मैं...', साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद मीडिया से बोले गौतम गंभीर

irfan pathan ind-vs-sa Ashwin
Advertisment