Gautam Gambhir: 'BCCI तय करेगा कि मैं...', साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद मीडिया से बोले गौतम गंभीर

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की कप्तानी में भारतीय टीम को अपने ही घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद गंभीर पर फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की कप्तानी में भारतीय टीम को अपने ही घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद गंभीर पर फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अब गौतम गंभीर के हेड कोच बने रहने को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. गुवाहाटी टेस्ट हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के तीखे सवालों का सामना करते हुए गंभीर गुस्से में भी नजर आएं. उन्होंने लगातार ट्रोल होने के बाद चुप्पी तोड़ी और कहा कि उनके भविष्य पर फैसला बीसीसीआई करेगा.

Advertisment

भारतीय टेस्ट क्रिकेट का पिछले एक साल में बुरा हाल

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने पिछले 7 घरेलू टेस्ट मैचों में से 5 मैच गंवाए हैं. वहीं अब तक खेले गए 18 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में 31 साल बाद भारत को उसी के घर में क्लीन स्वीप किया था.

अब साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद टीम इंडिया को उसके घर में क्लीन स्वीप किया है. गुवाहाटी टेस्ट मैच में भारत को 408 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के मामले में भारत की ये सबसे बड़ी हार है. टेस्ट क्रिकेट में भारत की ये हाल देख फैंस के अलावा दिग्गज पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

 भारतीय क्रिकेट महत्वपूर्ण है, मैं नहीं - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर जब प्रेस कॉनफ्रेंस में आए तो उनसे ये सवाल पूछा गया कि क्या अभी भी वह टीम के लिए बेहतर विकल्प हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि उसका फैसला बीसीसीईआई करेगा. जब मैंने पद संभाला था तब भी कहा था कि भारतीय क्रिकेट महत्वपूर्ण है, मैं नहीं. आज भी उसी बात पर कायम हूं.

हार पर बहाना नहीं बनाने नहीं आया हूं - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने सीरीज हार पर कहा कि मुझे ट्रांजिशन पसंद नहीं है और मैं यहां बहाना बनाने नहीं आया हूं, लेकिन ट्रांजिशन असल में यही है. युवा प्लेयर्स सीख रहे हैं. आपको उन्हें थोड़ा समय देना चाहिए. हार की जिम्मेदारी सबकी है और सबसे पहले मेरी है. 

यह भी पढ़ें:  Gautam Gambhir: 'जब आप बॉस बनने की...,' टेस्ट क्रिकेट में भारत की दुर्दशा देख गौतम गंभीर पर भड़के विराट कोहली के भाई

ind-vs-sa gautam gambhir
Advertisment