/newsnation/media/media_files/2025/11/26/gautam-gambhir-2025-11-26-16-17-08.jpg)
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. पिछले एक साल में टेस्ट में टीम इंडिया की घर पर यह दूसरी क्लीन स्वीप है. इससे पहले पिछले साल न्यूजीलैंड ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. तब भी गंभीर ही टीम इंडिया के हेड कोच थे.
गौतम गंभीर की कोचिंग पर लगातार खड़े हो रहे सवाल
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारतीय टीम अब घर में भी टेस्ट सीरीज बचाने में कामयाब नहीं हो पा रही है. भारतीय टीम टेस्ट में अपने घर पर हमेशा से दबदबा रहा है, लेकिन अब यह कम होता नजर आ रहा है, जिसके बाद से गौतम गंभीर के कोचिंग पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने टीम इंडिया के इस बेहद ही खराब प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की.
विराट कोहली के भाई ने गौतम गंभीर पर की तीखी टिप्पणी
विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने थ्रेड्स ऐप पर लिखा, 'एक वक्त था जब हम विदेशों में भी जीतने के लिए खेलते थे. अब हम भारत में भी मैच बचाने के लिए खेल रहे हैं. यही होता है, जब आप बॉस बनने की कोशिश करते हैं और बेवजह उन चीजों को बदलने की कोशिश करते हैं जो ठीक थीं.'
हालांकि विकास कोहली ने इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इसे सीधे गंभीर पर तंज के रूप में देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में मिली करारी हार पर कप्तान ऋषभ पंत का आया बयान, टीम को लेकर कह दी ये बड़ी बात
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रिटायरमेंट
गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास से लिया था. वहीं आर अश्विन ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर दिया. इसके बाद से टीम इंडिया लगातार नए-नए प्रयोग कर रही है. भारतीय टीम की बैटिंग लाइनअप तय नहीं हो पाया है. कोई भी किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है, जिसकी वजह से टीम का बैलेंस भी बिगड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: टीम इंडिया को इन 5 कारणों के चलते गुवाहाटी में मिली हार, जानिए कौन-कौन जिम्मेदार?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us