/newsnation/media/media_files/2025/11/26/ind-vs-sa-2nd-test-5-big-reasons-of-team-india-lost-rishabh-pant-gautam-gambhir-are-responsible-2025-11-26-13-25-39.jpg)
कप्तानी से लेकर कोचिंग में टीम इंडिया फेल... इन 5 कारणों के चलते गुवाहाटी में मिली हार, जानिए कौन-कौन जिम्मेदार
IND vs SA 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए आज यानि 26 नवंबर का दिन सबसे दुखद दिनों में से एक है. जिस टेस्ट टीम को भारत में हराने की टीमें दुआएं मांगा करती थी, वो अब एक साल में 2 बार क्लीन स्वीप हो चुकी है. दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैच की टेस्ट सीरीज में भारत को 2-0 से मात देकर साबित कर दिया कि क्यों वे मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस हैं. गुवाहाटी में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम को 408 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. कौन-कौन इस शर्मनाक हार का जिम्मेदार रहा, आइए आपको बताते हैं.
बल्लेबाजी दिखी बेदम
गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी ने सबसे ज्यादा निराश किया. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए, दूसरी पारी में भारत सिर्फ 201 रन ही बना पाया. यशस्वी जायसवाल 54 रन बनाकर एक मात्र फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज बने. दूसरी पारी में सिर्फ रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक का आंकड़ा पार किया. केएल राहुल, ध्रुव जूरेल, ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी इस सीरीज में सबसे ज्यादा निराश करने वाले खिलाड़ियों में से रहे.
गेंदबाजी रही बेअसर
एक समय पर विदेशी टीमों के सामने सबसे बड़ा चैलेंज यह रहता था कि वह भारत में भारतीय गेंदबाजी का सामना कैसे करेंगे. ये डर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों में नजर नहीं आया. एक तरफ जहां मार्को यान्सेन ने पहली पारी में पंजा खोला और साइमन हार्मर ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए. भारत की ओर से कोई भी गेंदबाज 5 विकेट का आंकड़ा नहीं छू सका.
ऋषभ पंत की ढीली कप्तानी
ऋषभ पंत पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए नजर आए, उन्होंने गुवाहाटी में बेहद ढीली कप्तानी का मुजायरा किया. कई मौकों पर ऐसा लगा कि वह विकेट निकालने के लिए कोई प्लान नहीं बना रहे हैं सिर्फ बल्लेबाजों से गलती का इंतजार कर रहे हैं. मैच के दौरान अटैकिंग फील्डिंग का भी आभाव देखा गया. इसके अलावा उन्होंने 4 पारियों में 12 की औसत से सिर्फ 49 रन बनाए, जो हार के मुख्य कारणों में से एक है.
यह भी पढ़ें - IND vs SA WTC Points Table: पाकिस्तान से नीचे फिसला भारत, दक्षिण अफ्रीका का दबदबा बढ़ा, देखें पॉइंट्स टेबल का हाल
गौतम गंभीर के सिलेक्शन पर सवाल
गौतम गंभीर की कोचिंग पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, उनकी ओर से खिलाई गई प्लेइंग एलेवन पर आलोचकों की नजर है. लाल गेंद के खेल में 3 ऑलराउंडर को एक साथ खिलाना समझ से परे फैसला है. शुभमन गिल बाहर हुए थे तो उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया, जबकि उन्हें पूर्ण बल्लेबाज से रिप्लेस किया जा सकता था.
दक्षिण अफ्रीका को हल्के में लिया
सीरीज की शुरुआत होने से पहले टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हल्के में लिया. कोलकाता में हुए पहले टेस्ट में ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह ने विरोधी टीम के कप्तान टेम्बा बवूमा को 'बौना' कह दिया था. यही से दोनों खिलाड़ियों की आलोचना की शुरुआत हुई. विपक्षी टीम के खिलाड़ी के बारे में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ियों को शोभा नहीं देता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us