IND vs SA WTC Points Table: पाकिस्तान से नीचे फिसला भारत, दक्षिण अफ्रीका का दबदबा बढ़ा, देखें पॉइंट्स टेबल का हाल

IND vs SA WTC Points Table: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज का समापन हो चुका है, टीम इंडिया को घर पर ही 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.

IND vs SA WTC Points Table: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज का समापन हो चुका है, टीम इंडिया को घर पर ही 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SA WTC Points Table: पाकिस्तान से नीचे फिसला भारत, दक्षिण अफ्रीका का दबदबा बढ़ा, देखें पॉइंट्स टेबल का हाल

IND vs SA WTC Points Table: पाकिस्तान से नीचे फिसला भारत, दक्षिण अफ्रीका का दबदबा बढ़ा, देखें पॉइंट्स टेबल का हाल

IND vs SA WTC Points Table: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज का समापन हो चुका है, टीम इंडिया को घर पर ही 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता टेस्ट में 30 रन से हार का दर्द अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि अब गुवाहाटी में 408 रन के बड़े अंतर से दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पटखनी दे दी है. इस हार का नतीजा ये हुआ कि अब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान से भी नीचे खिसक गया है.  

Advertisment

पाकिस्तान से भी नीचे फिसला भारत 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 हार के बाद अब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान से भी नीचे जा चुके हैं. गुवाहाटी टेस्ट शुरू होने से पहले भारत चौथे स्थान पर था, लेकिन अब 9 मैच में 4 जीत और 4 हार के साथ 5वें स्थान पर फिसल गया है. पाकिस्तान 2 में से 1 जीता है और इतने ही मैच हारा है. वहीं दक्षिण अफ्रीका 4 मैच में 3 जीत और 1 हार के साथ दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया अभी भी 4 में से 4 जीतकर टॉप पर मौजूद है. बाकी टीमों के हालात अब नीचे अंक तालिका में देख सकते हैं. 

WTC Points Table- 

स्थानटीममैचजीतहारड्रॉअंकपेनल्टीप्रतिशत (%)
1ऑस्ट्रेलिया4400480100.00
2दक्षिण अफ्रीका431036075.00
3श्रीलंका210116066.67
4पाकिस्तान211012050.00
5भारत944152048.15
6इंग्लैंड623126236.11
7बांग्लादेश20114016.67
8वेस्ट इंडीज5050000
9न्यूज़ीलैंड0000000

यह भी पढ़ें - Suryakumar Yadav: सूर्या ने बता दिया किसके बीच खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड 2026 कप फाइनल, वेन्यू का भी किया खुलासा

टीम इंडिया की शर्मनाक हार 

गुवाहाटी टेस्ट में भारत को रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार मिली है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 489 रन बनाए थे, जवाब में भारतीय बल्लेबाजी सिर्फ 201 के स्कोर पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. यशस्वी जायसवाल (58) और वाशिंगटन सुंदर (48) के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया. वहीं दूसरी पारी में मेहमानों ने 260 के स्कोर पर पारी घोषित कर 549 रन का लक्ष्य दिया. रवींद्र जडेजा के 54 रन के बूते जैसे-तैसे 140 रन बनाने वाली टीम इंडिया 408 रन से हार गई. 

यह भी पढ़ें - Rishabh Pant Trolled: "ये फेल खिलाड़ी है", गुवाहाटी टेस्ट में ऋषभ पंत के फ्लॉप शो पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर सुनाई खरी-खोटी

WTC Points Table
Advertisment