/newsnation/media/media_files/2025/11/25/suryakumar-yadav-2025-11-25-23-09-11.jpg)
Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav: आईसीसी ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. शेड्यूल का ऐलान होते ही भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 world Cup 2026) के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर बहुत बड़ी भविष्यवाणी कर दी. उन्होंने बताया कि वो किस टीम के खिलाफ फाइनल मैच खेलना चाहते हैं.
सूर्या इस टीम के साथ खेलना चाहते हैं टी20 वर्ल्ड कप फाइनल
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और इसका फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के अलावा यूएई, नीदरलैंड्स और नामीबिया को ग्रुप-ए में रखा गया है. टीम इंडिया 7 फरवरी को USA के खिलाफ मुकाबले से टूर्नामेंट में अपने अभियान की आगाज करेगी. वहीं भारत और पाकिस्तान की भिड़त 15 फरवरी को कोलंबो में होगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल के अनाउंसमेंट के कार्यक्रम में भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पहुंचे थे. इस दौरान सूर्या से फाइनल में जाने वाले टीमों के बारे में सवाल किया गया. इस पर सूर्या ने जवाब दिया कि फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 फाइनल पर कही ये बात
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब जीतने वाले पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. रोहित भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे. रोहित से भी यही सवाल पूछा गया. रोहित ने जवाब देते हुए कहा कि कोई भी टीम फाइनल में पहुंचे. वो सिर्फ टीम इंडिया को ट्रॉफी उठाते देखना चाहते हैं.
भारत और पकिस्तान मैच पर बोले सूर्या
सूर्याकुमार यादव ने भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर भी अपनी राय रखी. सूर्या ने कहा "हमारा ग्रुप अच्छा लग रहा है, जहां तक 15 फरवरी को होने वाले मैच (भारत बनाम पाकिस्तान) की बात है, हमने हाल ही में एशिया कप 2025 में उनके साथ मुकाबले खेले थे. सभी ने सिर्फ खेल पर ध्यान दिया था, बाकी सब चीजों पर नहीं. जैसे कि आप सभी ने देखा ही होगा. ये मैच (IndiavsPakistan) बढ़िया होगा और भारतीय खिलाड़ी हमेशा भारत-पाक मैच को लेकर उत्साहित रहते हैं."
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us