/newsnation/media/media_files/2025/11/25/kuldeep-yadav-washington-sundar-2025-11-25-18-17-02.jpg)
Kuldeep Yadav Washington Sundar
IND vs SA: भारतीय टीम को गुवाहाटी टेस्ट मैच में टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका ने जीत के लिए 549 रनों का लक्ष्य रखा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं. अब भारतीय टीम को मैच के आखिरी यानी पांचवे दिन 522 रन बनाने होंगे, जो करीब नामुमकिन लग रहा है.
टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ एक बार हुआ ये कारनामा
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ एक बार ही ऐसा हुआ है, जब किसी टीम ने मैच के आखिरी दिन 400 से अधिक रन चेज किया है. अब टीम इंडिया को नया इतिहास लिखना है, तो करिश्मा दिखाना होगा. टेस्ट क्रिकेट में आखिरी यानी पांचवे दिन रन बनाना काफी मुश्किल होता है. टेस्ट में आखिरी दिन 300 से ज्यादा रन भी बड़ा लक्ष्य माना जाता है.
साल 1948 में चेज हुए थे टेस्ट के आखिरी दिन 404 रन
टेस्टक्रिकेटकेइतिहासमें मैच के पांचवें दिन 400 से अधिक रन अब तक सिर्फ एक बार साल 1948 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चेज किया था. तब ऑस्ट्रेलिया ने 404 रनों का टारगेट को 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था. इसके बाद से टेस्ट क्रिकेट के आखिरी दिन कभी 400 से ज्यादा रन नहीं बने हैं.
यह भी पढ़ें: Test Record: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में टॉप-5 हाईएस्ट रन चेज, जानिए किस नंबर पर है टीम इंडिया?
टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 522 रन
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट मैच में जीत के लिए 549 रनों का लक्ष्य दिया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन बनाए हैं. अब मैच के पांचवे दिन भारत को जीत के लिए 522 रन बनाने होंगे, यानी जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है, उससे पहले 100 से ज्यादा रनों का लक्ष्य टीम इंडिया के सामने है टीम इंडिया के हाथ में सिर्फ 8 विकेट बचे हैं. ऐसे में भारतीय टीम आखिरी दिन 8 विकेट के साथ इतने रन बना देगी इसका चांस बेहद ही कम है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us